बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन के पैर पकड़ कर रोने लगीं थी करीना कपूर, देखते रह गए रणधीर कपूर

अमिताभ बच्चन के पैर पकड़ कर रोने लगीं थी करीना कपूर, देखते रह गए रणधीर

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल करीना कपूर अपना अच्छा नाम फिल्मी जगत में बना चुकी है । करीना और सैफ अली खान की जोड़ी को बॉलीवुड का पॉवर कपल के रूप में भी जानी जाती है. करीना की फैन फॉलोइंग देश में ही नही पूरी दुनिया में भी है. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का ट्रेंड सेटर भी कहा जाता है. उनके लुक और स्टाइल को लोगो ने काफी सराहा है और फॉलो भी करते है। बेबो ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की. उसके बाद  उन्होंने एक से बढ़कर एक बढ़िया फिल्में की. करीना कपूर को लेकर वैसे तो कई किस्से बहुत ही पापुलर  हैं, लेकिन आज हम आपको जिस किस्से के बारे में बता रहे है वो थोड़ा सा हैरान कर देने वाला किस्सा हैं। जो की उनके बचपन से जुड़ा हुआ किस्सा है. दरअसल एक बार करीना अमिताभ बच्चन जी के पैर पकड़कर रोने लगी थी। जिसके पीछे की वजह भी काफी रोचक हैं।

बताया जाता है की 80 के दशक में फिल्म स्टार फिल्मों की शूटिंग में अपने बच्चो को लेकर जाते थे। एक बार रणधीर कपूर भी करीना को अपनी फिल्म पुकार के सेट में साथ ले गए थे । अमिताभ जी फिल्म के लीड रोल में थे , जैसे ही फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हुई सीन में रणधीर और अमिताभ की लड़ाई का शूट चल रहा था, जिसे करीना ने सच समझ लिया और देखकर रोने लगी जी हां करीना काफी छोटी थी उन्हें समझ ही नही आया कि यह एक रीयल नही हैं।

अमिताभ के पैर पकड़ रोने लगी थी करीना

अपने पिता और अमिताभ बच्चन की लड़ाई वाले  सीन को देखकर करीना इतना घबरा गईं थी की वे अमिताभ बच्चन के पैर पकड़कर रोने लगी. फिर रोते-रोते करीना अभिताभ से बोलती है ‘प्लीज, मेरे पापा को मत मारिए’. करीना की मासूमियत देख सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे. छोटी बेबो के क्यूट अंदाज को देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए थे. पिता रणधीर कपूर के चेहरे पर भी प्यारी सी स्माइल आ गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *