ये हीरोइन पति को तलाक देकर इनमें अपने ब्वॉयफ्रेंड संग रह रही हैं” किसी ने सात फेरे लिए तो कोई विन शादी हो गई प्रेग्नेंट
ये हीरोइन पति को तलाक देकर इनमें अपने ब्वॉयफ्रेंड संग रह रही हैं” किसी ने सात फेरे लिए तो कोई विन शादी हो गई प्रेग्नेंट।।

फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं।। और स्टार बार-बार अपने गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बदलते रहते हैं।। ब्रेकअप होता रहता है और नए आते जाते रहते हैं।। इस प्रकार स्टार् अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हैं। और अपने जीवन को एक नया मौका देते है कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि पति से तलाक होने के बाद हीरोइन एक बार फिर से प्यार के रंग में अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती हैं और अपनी जिंदगी में एक नया रंग भर्ती हैं। और किसी भी गंभीर फैसले से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहकर अपने पार्टनर के साथ अपनी कंपैटिबिलिटी चेक करती हैं ।
।आज हम आपको ऐसी ही हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पति को तलाक दिया और दूसरी शादी की और कुछ ने तो शादी भी नहीं कि अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगी हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और डेरिंग दीवा मलाइका अरोड़ा।। जी हां दोस्तों मलाइका अरोड़ा अपने पति से दूर 18 साल की शादी को तोड़ते हुए तलाक लिया । और अबे हसीनाएं खुद से 11 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ लिव-इन में रह रही हैं ।अभिनेत्री पूजा बन्ना नवाब शाह के साथ अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं। इससे पहले साल 2002 में पूजा बन्ना सर्जन सोनू अहलूवालिया के साथ शादी रचाई थी जो कि ज्यादा लंबी नहीं चली थी रिपोर्ट के अनुसार बताया जा सकता है कि पूजा बन्ना नवाब पहले इन रिलेशनशिप में रहा करते थे ।
अब नंबर आता है मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई क्योंकि एक्टर नंदीश संधू के साथ सालों साल साथ रही उनसे शादी रचाई हालांकि साल 2016 में ही दोनों का तलाक हो गया था ।उसके बाद बिग बॉस में खुलासा हुआ था कि रश्मि और अरहान इतने क्लोज हैं रश्मि के साथ उनके घर पर ही रहने लगे हैं ।काम्या पंजाबी ने भी बंटी नेगी से पहली शादी रचाई थी। जिससे उन्हें एक बेटी भी हुई थी काम्या और बंटी का रिश्ता एक दशक चला और सन 2013 में इन्होंने तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन शलभ डांग से शादी कर ली और फिर इनका दोस्त एक बेटा हुआ।
कहा जाता है काम्या और सलाह भी शादी से पहले लिव-इन में रह चुके हैं ।फिलहाल काम्या के अब दो बच्चे हैं इसी लिस्ट में एक नाम आता है के कल्कि ने फिल्म में कर अनुराग कश्यप के साथ शादी की जल्द ही दोनों की राहें अलग हो गई कल्कि गाय हर को डेट करने लगी दोनों लिव-इन में रहते हैं बिना शादी के ही कल्कि ने गाय हर स्वर्ग की बेटी को जन्म दिया ऐसे ही कई हीरोइन है जिन्हें बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हुई हैं।।