बॉलीवुड

“Somy Ali” ने किए शॉकिंग खुलासे !!सलमान खान संग रिश्ते में टॉर्चर ऐसे कई खुलासे किए

“Somy Ali” ने किए शॉकिंग खुलासे !!उन्होंने कहा 5 साल में मेरा यौन उत्पीड़न 14 साल में रेप सलमान खान संग रिश्ते में झेला ‘ टॉर्चर ऐसे कई खुलासे किए!!

सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं! उनका एक वक्त में सोमी अली के साथ पुराना रिश्ता था। सोमी अली और सलमान खान का रिलेशन 8 साल रहा ।सलमान खान के प्यार में एक वक्त दीवानी रहती थी सोमी अली ।। आज सोमी अली दबंग खान पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती । उन्होंने सलमान पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं ।उन्होंने सलमान पर कई आरोप लगाए हैं ।वह सलमान के लिए दर्द को अब खुलकर बयां कर रही हैं ।सोमी की जिंदगी में ट्रेजडी की शुरुआत बचपन से ही हो गई थी ।

सोमी अली ने  इंस्टा पोस्ट में अपनी लाइफ के पलों को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा दर्द बयां किया है। सोमी अली का दर्द झलका हुआ दिखाई दे रहा है ।उन्होंने बताया है कि वे उस घर में पली-बढ़ी हैं जहां घरेलू हिंसा होती थी। 5 साल की उम्र में उनका यौन उत्पीड़न हुआ था ।फिर 9 साल की उम्र में पाकिस्तान में उनके घर के नौकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था ।सबसे चौंकाने वाली घटना यह है कि स्वामी अली के साथ 14 साल की उम्र में यूएस में रेप हुआ था ।इन सभी घटनाओं ने स्वामी अली को काफी अंदर से तोड़ दिया था । यह सब होने के बावजूद सोमी अली अपनी लाइफ में आगे बड़ी।  सलमान खान के प्यार में पड़ गई और भारत चली आई। सोमी ने सलमान खान पर उनके साथ मारपीट गाली-गलौज करने के आरोप लगाए हैं ।

सोमी अली के मुताबिक सलमान खान उन्हें सिगरेट से चलाते थे ।उन्हें दर्द में देखकर सलमान खान को अच्छा लगता था। एक वाक्य को बताते हुए सोमी अली ने पोस्ट में लिखा है जब मैं मुंबई में रहती थी मेरा नौकर जानता था कि मेरे साथ मारपीट होती है। मेरी मैड ने मुझे रोता हुआ भी देखा सलमान खान से मुझे ना मार ने की विनती करती थी। मारपीट के बाद अपने चेहरे पर आए निशान को उन्हें मेकअप से छुपाना पड़ता था। ढेर सारा फाउंडेशन अप्लाई करना पड़ता था स्वामी ने बताया कि सलमान उन्हें अपने दोस्तों और पब्लिक के सामने नहीं लाते थे और लाते भी थे तो उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते थे ।सलमान पर सोमी अली के कई एक्टर्स का कैरियर बर्बाद करने का आरोप लगा हुआ है। सलमान खान अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं स्वामी ने दबंग खान को एक ओस्टिक बताया है ।वह जानती हैं सलमान ने उनके साथ जो किया है वह उसको कभी नहीं स्वीकार करेंगेऔर ना ही कभी माफी मांगेंगे ।

सोमी अली एक्ट्रेस राइटर फिल्ममेकर एक्टिविस्ट और मॉडल है। सोमी अली सालों पहले फॉर शिफ्ट हो गई थी। स्वामी और सलमान ने फिल्मों में साथ काम किया है ।स्वामी के मुताबिक सलमान उन्हें चीट करते थे ।इसीलिए उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ दिया। सोमी अली नो मोर टी एस नाम का एनजीओ चलाती हैं जो कि मानव तस्करी और घरेलू हिंसा को रोकने का काम करता है । उनकी एक टीवी सीरीज रिलीज हुई है ए डॉक्युमेंट्री सीरीज है जो डिस्कवरी प्लस पर रिलीज हुई है। पिछले 15 सालों से इस पर काम हो रहा है। सोमी ने काम किया है सोमी अली 40 साल की हो चुकी हैं

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद उन्होंने किसी से रिश्ता नहीं जोड़ा ।सोमी अली ना ही शादी की है ना ही उनके बच्चे हैं और ना ही उन्होंने किसी से रिश्ता जोड़ा है ।स्वामी अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने काफी स्ट्रगल झेले हे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *