खबरे

रोजाना 2 किलोमीटर का सफर करके शेरू अपने मालिक को ले जाता है खाना वफादारी का सबसे अच्छा उदाहरण

रोजाना 2 किलोमीटर का सफर करके शेरू अपने मालिक को ले जाता है खाना वफादारी का सबसे अच्छा उदाहरण”

शेरू की वफादारी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है, इस बात में कोई शक नहीं कर सकता कि इंसान से ज्यादा जानवर यानी कि कुत्ता बहुत अधिक वफादार होता है ,यह एक ईमानदार पालतू जानवर है पर अपने मालिक की सेवा लिए हमेशा तैयार रहता है, जो घर की रक्षा करने के साथ-साथ अपने मालिक के प्रति बहुत प्यार रखता है ऐसे में यदि यह बेजुबान जानवर को यह महसूस होता है कि उसके मालिक मुश्किल में है तो वह अपनी जान को खतरे में डालकर अपने मालिक की जान को बचा लेता है इन दिनों सोशल मीडिया पर शेरू नाम का एक पालतू कुत्ता जो अपने मालिक के लिए रोज खाना लेकर जाता है लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करके सोचिए आप यह जानवर कैसे अपने मालिक को खाना लेकर जाता होगा! इतना अच्छा उदाहरण देखकर सभी फैंस की आंखों में आंसू आ गए कि एक जानवर कैसे अपने मालिक के लिए इतनी तत्परता के साथ भोजन लेकर जा रहा है ,मालिक भी सोचो कितना अधिक खुशनसीब होगा  की जिसे इतना अच्छा पालतू जानवर मिला! जी हां दोस्तों यह जानवर जिसका नाम शेरू है

वह बहुत ही वफादार है यह तो वही बात हो गई कि जो काम एक जानवर ने कर दिखाया वह करना इंसान के बस में नहीं है बिना स्वार्थ के इंसान कुछ नहीं करता लेकिन जानवर को देखो थोड़ा सा लाड प्यार और भोजन के बदले अपनी जान तक दे देता है यह शेरू मुंह में अपने टिफिन को दबाकर 2 किलोमीटर लगातार पैदल चला जाता है और अपने मालिक को भोजन खिला कर ही खुश होता है यह शेरू नाम का कुत्ता जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता है देखने में भी बहुत ही अच्छा और मासूम दिख रहा है वह लंच टाइम में अपने मालिक के ऑफिस पहुंचता है और उन्हें टिफिन देकर खाना खिलाकर ही वापस आता है कुत्ते   की वफादारी को देखकर लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं ,और उनकी इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और लाइक और कमेंट की तो लाइन लगी हुई है, वाकई शेरू ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है

video ..

https://www.instagram.com/reel/CeKmAfBK1UA/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3681695c-086e-4e01-b633-f30ba94aae08

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *