बॉलीवुड

अनुज कपाड़िया अनुपमा से अलग होने का लेगा  फैसला ” इससे टूटेगा अनुपमा का दिल !’ Maan ‘के फैंस का भी दिल टूटेगा!!

अनुज कपाड़िया अनुपमा से अलग होने का लेगा  फैसला ” इससे टूटेगा अनुपमा का दिल !’ Maan ‘के फैंस का भी दिल टूटेगा!!

बहुचर्चित सीरियल अनुपमा कई बार विवादों का हिस्सा बन गया है! लेकिन उसमें कुछ ऐसे ट्विस्ट आते हैं, जिससे दर्शक इस सीरियल से जुड़ जाते हैं। लेकिन इस बार अनुज कपाड़िया का असली रूप देखने को मिला ।अनुज कपाड़िया भी तंग आकर यह फैसला ले रहे हैं वह कह रहे हैं Saha house के रोज-रोज के झगड़ों से मेरा दिमाग हिल गया है । इसीलिए वह अनुपमा से कह रहे हैं कि वह या तो शाह परिवार से संबंध रखे या मुझसे अब अनुज कपाड़िया साह परिवार की परेशानियों से दूर जाना चाहते हैं ।

क्योंकि सा हाउस में कुछ ना कुछ परेशानियां आती रहती हैं। जिससे निपटा ते निपटा ते अनुज तंग आ चुके हैं। और अंत में वह एक कठोर निर्णय लेते हैं। जिससे अनुपमा का दिल टूट जाता है ।और Maan के फैंस का भी दिल टूट जाता है ।दरअसल बाबूजी के गायब होने के बाद लीला यानी बा ने जब अनुज पर आरोप लगाया कि अनुज ने उसका अपमान किया है और बापूजी को बीच सड़क पर छोड़ दिया जिसके कारण अब वह घर लौट कर नहीं आए। जिसके बाद एक बार फिर कपाड़िया और शाह परिवार के बीच बड़ा ड्रामा हो रहा है ।लेकिन इस ड्रामे के बाद कई रिश्ते टूट कर बिखरने वाले हैं ,वनराज भी अनुज से बहुत बहस करता है ।हमेशा की तरह बन रहा है एक नया हंगामा क्रिएट कर देता है

और हमेशा की तरह उसी को ही दोषी ठहरा था है लेकिन इस बार काव्या अनुपमा और अनुज के लिए कड़ा रुख अपनाती है और बा को हर समय झूठ बोलने के लिए उन्हें फटकार लगाती है । इस बार काव्या कड़े शब्दों में सच का आइना बा को दिखाती है कि हमेशा अनुपमा का फायदा उठाकर हर बहू को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं बा ।वह अपने किंजल की बात को सबके सामने रखती है। बापूजी भी बा को जमकर फटकार लगाते हैं ।इसी बहस के बीच बापूजी कपाड़िया हाउस में एंट्री लेते हैं ।और मां को हर समय इतना नफरत भरे शब्दों से डांटते हैं और अनुपमा और अनुज से माफी मांगने को कहते हैं ।बापूजी कहते हैं कि अनुज ने जो भी मेरे लिए किया वह वनराज कभी नहीं कर पाया ।। यह सुनकर वनराज भी दंग रह जाता है ।

इस बीच आने वाले एपिसोड में हम अनुज को अनुपमा के साथ अपने रिश्ते को छोड़ते हुए देखेंगे। और अनुज अनुपमा को बताएगा । कि उन दोनों के बीच की दूरी उनके परिवार की वजह से ही आई है। जिससे अनुपमा हल्के सदमे में चली जाती है। और सॉक्ड हो जाती है। काव्या भी वनराज को छोड़कर अलग होने का निर्णय भी लेती है। किंजल भी तोशू के रिश्ते में खुश नहीं हैं, इन दोनों के बीच भी दरार आती नजर आ रही है। और बा और बापू जी के बीच का भी रिश्ता कुछ खास नहीं है ।इस प्रकार अनुपमा सीरियल में ड्रामा ड्रामा ड्रामा ही चल रहा है।। वहीं कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि छोटी अनु मर जाएगी। और अनुज उसके गम में डूब कर तबाह हो जाएगा। जिसके बाद वह अनुपमा को छोड़कर अमेरिका लौट जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *