“मां ने दो जुड़वा बेटियों को अलग-अलग साल में दिया जन्म यह बहुत ही अनोखी बात है!! पढ़ें आगे रोचक खबर।।
“मां ने दो जुड़वा बेटियों को अलग-अलग साल में दिया जन्म यह बहुत ही अनोखी बात है!! पढ़ें आगे रोचक खबर।।

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक औरत ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया ! हालांकि यह कोई मामूली बात नहीं है कि उस समय औरत ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया इसके पीछे सबसे खास बात यह रही कि दोनों बच्चों का जन्म अलग महीने और साल में हुआ है ।क्योंकि नए साल के पहले 2022 में दिसंबर की रात को 11:55 पर औरत ने पहली बेटी को जिसका नाम एनी जाई है उसको जन्म दिया ।और अगले ही दूसरे पल दूसरी बच्ची जिसका नाम ऐसी है उसका जन्म नए साल में 1 जनवरी 2023 की रात 12:01 पर हुआ। बच्चे की मां जिसका नाम केली है। इस मौके पर कहा कि यह बहुत ही प्यारा और एकदम अलग एहसास है ।सुनने में भी बड़ा अजीब सा लगता है , कि दोनों बच्चों का जन्म अलग-अलग साल में हुआ है, दोनों बच्चे जुड़वा है
लेकिन उनका जन्म का समय अलग अलग होने की वजह से उनका साल भी अलग-अलग हो गया है उनकी मां ने कहा कि दोनों बच्चों का जन्म अलग-अलग दिन सेलिब्रेट करेंगी। और उनके माता-पिता इस बात को लेकर बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं ।सोचिए कितना अलग कपल है और कितने अलग बच्चे हैं जिनका जन्म अलग-अलग समय पर हुआ है और कहने को तो जुड़वा हैं ।लेकिन समय अलग होने की वजह से इनका साल भी अलग हो गया है। और महीना भी इसीलिए इन बच्चों को एक अलग ही पहचान मिलेगी। और यह बात बताने में बड़ी ही खुशी होती है कि दोनों बच्चों का जन्म का साल एकदम अलग है कैलि को डॉक्टरों ने 11 जनवरी की डिलीवरी डेट दी थी । कैली 29 दिसंबर को कुछ टेस्ट कराने के लिए हॉस्पिटल गई थी। हालांकि ब्लड प्रेशर की चिंता के बाद उन्हें टैक्सास हेल्थ प्रेसबेटेरियन अस्पताल में 31 दिसंबर को भर्ती कराया गया ।इसके बाद नए साल की पूर्व संध्या पर ही बच्ची की डिलीवरी को लेकर जरूरी इलाज चालू कर दिए गए ।जन्म के बाद एनी और ऐसी स्वस्थ पैदा हुए और उनका वजन 5 पोंड है।
कैली के दोस्त लोग भी बच्चों के जन्म पर काफी खुश नजर आ रहे हैं । और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं ।कितना खुशनुमा एहसास है ।माता-पिता के लिए जुड़वा बच्चों के जन्म में बहुत सी मेडिकल प्रॉब्लम भी होती हैं ।लेकिन इन सबके बावजूद भी हमारी दोस्त बहुत ही खुश है और नए साल का जश्न भी धूमधाम से लोग बना रहे हैं ।इनके यहां खुशी डबल होकर आई है। भगवान इनको हमेशा ऐसे ही खुश रखें।।