Tunisha की आत्महत्या मामले में इस टीवी एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
Tunisha की आत्महत्या मामले में इस टीवी एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

टीवी की एक्ट्रेस तुनिषा सुसाइड केस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, एक्ट्रेस प्रीति तनेजा ने एक न्यूज चैनल को बताया है कि, तुनिषा प्रेग्नेंट थीं और शीजान ने उनसे शादी करने से मना कर दिया था
20 साल की थी टीवी एक्ट्रेस तुनिषा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि शीजान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। पर अब इस केस में एक नया खुलासा सामने आ रहा है
तुनिषा शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबर आई सामने
टीवी एक्ट्रेस प्रीति तनेजा जो की मैडम सर’ फेम हैं , दावा करती है कि, तुनिषा और शीजान बेहद करीब थे और तुनिषा शीजान से शादी करना चाह रही थी पर शीजान ने शादी के लिए मना कर दिया था और बात इधर ही खत्म नहीं हुई थी प्रीति ने बताया कि, तुनिषा प्रेगनेंट थीं,इसी वजह से शीजान के साथ शादी करना चाहती थीं, पर शीजान बार-बार शादी से मना करते रहे
रिलेशनशिप में थीं तुनिषा
टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में साथ-साथ काम करते हुए तुनिषा और शीजान एक-दूसरे के बहुत करीब आ चुके थे उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. तुनिषा ,शीजान के साथ रिलेशनशिप में थी। हालाकि कुछ समय पहले ही शीजान और तुनिषा से ब्रेकअप की खबरे भी सामने आई थी । जिसके बाद तुनिशा डिप्रेस रहने लगी थीं. और 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या करने से पहले वो शीजान के मेकअप रूम में भी गई और फिर मौत को गले लगा लिया
गिरफ्तार हो चुके है शीजान
तुनिषा के माता-पिता ने आत्महत्या के लिए शीजान को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया ,जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शीजान को अरेस्ट किया है। आज कोर्ट में उनकी पेशी होगी.बीती रात को तुनिषा का जेजे हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हुआ है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है