Tv जगत से आई खबर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की हुआ निधन
तुनिषा शर्मा Death
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. तुनीषा शो अली बाबा: दास्तान-ए -काबुल की शूटिंग में लगी हुई थी, खबरों के मुताबिक टी टाइम में तुनिषा टॉयलेट गईं और जब बहुत देर तक वो बाहर नहीं निकली तब दरवाजा तोड़ा गया,जिससे पता चला कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
कुछ घंटे पहले शेयर किया था वीडियो : तुनिषा ने कुछ घंटे पहले अपने मेकअप रूम से एक वीडियो शेयर किया था उस वीडियो में वो मेकअप करती हुई नजर आ रही थी ,और सभी से बातें भी कर रही थी ।किसी को अंदाजा ही नहीं था, कि कुछ देर बाद तनीषा आत्महत्या कर लेंगी।
>तनीषा सिर्फ 20 साल की थी।
करियर की शुरुआत

तुनिषा शर्मा ने फिल्मों में किया था काम
फिल्मों में भी तुनिषा शर्मा ने दिखाया था अपना हुनर. ‘फितूर’, ‘बार-बार देखो’, ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ और ‘दबंग 3’ जैसी मूवीज में भी तुनिशा ने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया था.