Youtuber अरमान की दोनो पत्नियां कैसे हुईं एक साथ प्रेग्नेंट? ट्रोल होने के बाद दिया जवाब
YouTuber अरमान की दोनो पत्नियां कैसे हुईं एक साथ प्रेग्नेंट? ट्रोल होने के बाद दिया जवाब

अरमान मलिक फेमस youTuber की पत्नियां कृतिका मालिक और पायल मालिक ने अपनी एक साथ प्रेगनेंसी की खबरों से लोगो के होश उड़ा दिए हैं।सोशल मीडिया में दोनो के प्रेगनेंट होने की खबर आते ही सनसनी मच गई,और लोगो ने अरमान और उनकी दोनो पत्नियों से पूछा कि ये कैसे किया ? एक साथ दोनो कैसे प्रेग्नेंट हुईं? एक इंटरव्यू में अरमान मलिक,पायल मालिक और उनकी पत्नी कृतिका मालिक ने प्रेग्नेंसी की खबर के बाद ट्रोल होने पर खुलकर सच बताया
आखिर दोनों पत्नियां कैसे हुईं प्रेग्नेंट?
हाल ही में हुए इंटरव्यू के मुताबिक अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक , कृतिका मलिक तीनों ने खुलकर अपने प्रेगनेंसी के बारे में बात की और बताया कि वह दोनों एक साथ कैसे हुई प्रेग्नेंट कृतिका मलिक का कहना है कि हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है हमने अपनी बेबी बंप की फोटो क्या डाली ,एक वायरल न्यूज़ ही बन गई कि आखिर हम प्रेग्नेंट कैसे हुए? कृतिका आगे बताती हैं, की पायल की एक ही फैलोपियन ट्यूब होने की वजह से वो नेचुरली कंसीव नही कर पा रही थी, इसलिए डॉक्टर ने पायल को IVF ट्राई करने के लिए बोला,पर IVF में पायल का पहला रिजल्ट फेल था.और पायल के IVF फेल होने के दो-तीन दिन बाद ही मेरी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।और फिर हमने पायल का दोबारा से IVF ट्राई कराया. और दूसरी बार में पायल का IVF सक्सेसफुल हुआ इस तरह से हम दोनों की प्रेग्नेंसी एक ही साथ पॉजिटिव आ गई हम दोनों की प्रेगनेंसी में मात्र 1 महीने का ही अंतर हैं।
ट्रोलिंग पर दिया अरमान ने करारा जवाब
ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए अरमान मलिक कहते हैं कि जिसकी जितनी छोटी सोच होती है वह वैसी ही बात करता है मेरी दो पत्नियां हैं ,और मैं उनके साथ घर में रहता हूं हम क्या करते हैं ,कैसे रहते हैं, इन सब को जानने के लिए हमारे ब्लॉग देख सकते हैं । और मैं 1 फोटो डालू या 10 डालू आप कुछ भी कमेंट करने वाले होते कौन हैं मुझे ऐसे ट्रोलर से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह क्या कहते हैं। अरमान मलिक बहुत ही फेमस युटयुबर हैं अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल पायल मलिक के साथ मिलकर अच्छे-अच्छे ब्लॉग बनाते हैं।
खबरों के मुताबिक अरमान मलिक ने पायल मलिक के साथ 2010 में और कृतिका मलिक के साथ 2018 में शादी की है तीनों एक साथ एक घर में रहते है। पायल और अरमान का एक बेटा चीकू भी है ,और अब अरमान फिर से पापा बनने वाले है । हम हमारी टीम को तरफ से अरमान,पायल,और कृतिका को नए मेहमान आने की खुशी में शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।