ऐसी ग्लैमरस दिखने वाले अभिनेता और अभिनेत्री बचपन में सीधेसाधे नजर आए, पहचानना हुआ मुश्किल!
आप टीवी देख रहे होंगे। इसमें आपके कई पसंदीदा कलाकार भी शामिल होंगे। ‘अनुपमा’ की रूपाली गांगुली, ‘कुंडली भाग्य’ की श्रद्धा आर्या, ‘इमली’ की सुंबुल तौकीर खान या ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शिवांगी जोशी सभी के अनिर्णय का जादू आप पर जरूर काम किया होगा. और हो भी क्यों न, वह अपने किरदार को बखूबी निभाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये अभिनेता अपनी निजी जिंदगी में भी उतने ही ग्लैमरस हैं जितने कि बचपन के दिनों में थे। वरना मैं आपको मिलवाता हूं, जिसे आप पल भर में नहीं पहचान पाएंगे।
टीवी के सितारे पर्दे पर जिस तरह ग्लैमर बिखेर रहे हैं, उससे उलट वह एक बच्चे की तरह नजर आ रहे थे. चिपचिपे बाल, साधारण कपड़े, साधारण उपस्थिति, इसका मतलब है कि आप एक बार को देखकर और उसे पहचानने में भ्रमित होंगे। आज हम ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाएंगे, फिर देखिए क्या आप इन्हें पहचान पाते हैं।
मौन राय

‘नागिन’ से पॉपुलर हुईं मौनी रॉय अब फिल्मों में नजर आ रही हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। आपको पता होना चाहिए कि जब आप बच्चे थे तब से अब कितना अलग लगता है।
करण
यह ‘एक हजार में मेरी बहना है’ फेम करण टाकर की बचपन की तस्वीर है। इसमें वह गोलू-मोलू नजर आ रहे हैं। लेकिन अब उन्हें डोल-शोली और 6 पैक्स एब्स वाला हैंडसम हंक कहा जाता है।
दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आज भी अपने बचपन की तरह मासूम हैं। उनके चेहरे की वो मुस्कान आज भी बरकरार है। आपने उन्हें ये है मोहब्बतें में देखा था।
करण वाही
कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके चॉकलेट बॉय करण वाही बचपन में ऐसे दिखते थे। फिलहाल वह ‘चन्ना मेरेया’ में नजर आ रही हैं।
धीरज धूपर
‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा का किरदार निभाने के बाद घर-घर में मशहूर हुए धीरज धूपर बचपन में वैसे ही दिखते थे जैसे अब दिखते हैं।
तेजस्वी प्रकाश
ये है अपने चुलबुले अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की तस्वीर. उन्हें देखकर, मैं अब देख सकता हूं कि करण कुंद्रा उन्हें लड्डू क्यों कहते हैं।
करण कुंद्रा
‘बिग बॉस 14’ और ‘रोडीज’ जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके करण कुंद्रा आज एक खुरदरी गाय के रूप में घूम सकते हैं। लेकिन बचपन में वह कितने मासूम लगते थे।
शक्ति अरोड़ा
‘कुंडली भाग्य’ में नजर आने वाले शक्ति अरोड़ा टीवी के मशहूर अभिनेता हैं। वह कई बेहतरीन सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। इस तरह वह एक बच्चे के रूप में दिखता था।
श्रीति झा
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में अपने स्टंट से कड़ी टक्कर देने वाली और सीरियल में रो पड़ीं सृति झा बचपन में कुछ ऐसी दिखती थीं।