बॉलीवुड

Saif Ali Khan का Interview देख भड़के लोग, ‘बेटे का नाम राम नहीं रख सकता’

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज होने वाली है। इससे पहले सोशल मीडिया पर इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है। ट्विटर पर ‘बायकॉट विक्रम वेधा’ ट्रेंड हो रहा है।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ‘विक्रम वेधा’ को रिलीज होने में अब सिर्फ तीन दिन का वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले ही ट्विटर पर बायकॉट गैंग एक्टिव हो गया है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से गायत्री और पुष्कर के डायरेक्शन में बनी इस मूवी का विरोध शुरू हो गया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि ये साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। साउथ वाली मूवी में विजय सेतुपति और आर माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। अब लोगों का कहना है कि वो ये धांसू मूवी पहले ही देख चुके हैं तो अब इस पर अपना पैसा क्यों बर्बाद करें! लोगों ने ऋतिक-सैफ की फिल्म को ‘चीप कॉपी पेस्ट’ तक कह डाला है। इसके साथ ही सैफ और करीना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तरफ सैफ कह रहे हैं कि वो राम के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रख सकते। वहीं, करीना अपने बेटे तैमूर का नाम लेते हुए मुगल शासकों की तारीफ करती दिखाई दे रही हैं। अब इसको लेकर भी यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

इस पुराने वीडियो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan Old Video) कह रहे हैं, ‘मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर नहीं रख सकता और रियलिस्टिकली उसका नाम राम भी नहीं रख सकता। फिर एक अच्छा मुस्लिम नाम क्यों नहीं?’ इसी वीडियो में एक शो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) कह रही हैं, ‘जैसे वॉरियर जैसे तैमूर।’ करीना अपने बेटे का नाम बड़े ही गर्व से लेती दिखाई दे रही हैं। बता दें जब सैफ-करीना ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था तो पूरे देश में हंगामा मच गया था। तैमूरलंग एक तुर्क शासक था। उसने 14वीं सदी में भारत में खूब लूटपाट की थी। लोगों पर बहुत जुल्म किए थे। हजारों लोगों का कत्ल किया था। इसलिए जब सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो लोग भड़क उठे थे।

‘विक्रम वेधा’ की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है। पहले दिन एडवांस बुकिंग 45 लाख रुपये हुई है। माना जा रहा है कि इसमें और इजाफा होगा, लेकिन इस आंकड़े को देखकर लग रहा है कि फिल्म को तगड़ी कमाई के लिए और ज्यादा जोर लगाना होगा।

नेशनल सिनेमा डे (23 सितंबर) पर फिल्मों के टिकट 75 रुपये किए गए थे, जिसके बाद फिल्मों को देखने के लिए थियेटर पर जन सैलाब उमड़ पड़ा था। इसी को ध्यान में खते हुए ‘विक्रम वेधा’ के मेकर्स ने टिकट का प्राइज कम कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *