श्वेता तिवारी बोलीं- पड़ोसी मेरे घर को ‘सीता का घर’ कहते हैं, वजह भी बताई
श्वेता तिवारी एक बार फिर टीवी सीरियल में नजर आएंगी। इसमें वो तीन जवान बेटियों की मां का किरदार करती दिख रही हैं। श्वेता तिवारी ‘मेरे डैड की दुल्हन’ के बाद एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस अब टीवी सीरियल ‘मैं हूं अप्राजक्ता’ में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। इस सीरियल में उन्हें तीन बेटियों की सिंगल मदर दिखाया गया है। श्वेता असल जिंदगी में भी दो बच्चों की सिंगल मदर हैं, इस बारे में उन्होंने बताया कि क्या वो इस किरदार से खुद को जोड़कर देखती हैं।

इंटरव्यू में उनसे तीन बेटियों की मां का किरदार करने को लेकर सवाल किए गए। जिसपर उन्होंने बताया कि जब उन्हें ये रोल ऑफर किया गया, तो उन्हें लगा कि वो इस किरदार को करके कई लोगों को इंस्पायर कर सकती हैं। इसलिए उन्होंने इस शो के लिए हां कह दिया।
एक्ट्रेस ने कहा,”मैं एक एक्टर हूं और स्क्रीन पर कोई भी किरदार करने के लिए तैयार हूं। जब मैं 25 साल की थी तब मैंने 80 साल की महिला का रोल किया था, तो अब क्या परेशानी है। असल जिंदगी में भी मेरी बेटी 20-21 साल की है। मुझे नहीं लगता कि मेरी फिटनेस और ट्रांसफॉर्मेशन से इस किरदार का कोई लेना देना नहीं है। फिटनेस मेरी च्वाइस है और एक्टिंग मेरी रोजी-रोटी,पैशन है। मुझे तीन बेटियों की मां का किरदार करने में कोई परेशानी नहीं है।”
श्वेता के घर को ‘सीता का घर’ कहते हैं पड़ोसी
श्वेता ने बताया कि उनके घर को पड़ोसी ‘सीता का घर’ कहते हैं। लोग उनके घर को इस नाम से इसलिए बुलाते हैं क्योंकि वहां ज्यादा महिलाएं रहती हैं। श्वेता ने कहा,”मेरे घर में मैं, मेरी मां, मेरी बेटी, मेरी मेड्स रहते हैं और हम सबने अपने जीवन में कुछ न कुछ परेशानियों का सामना किया है। चाहे ये पति, परिवार, बेटी की तरफ से हो, हमारे घर में ऐसी महिलाएं हैं जो परेशान रही हैं। मेरे घर में बूढ़े पिता और छोटा बेटा है। इनके अलावा हमारे घर में कोई पुरुष नहीं है। मेरा भाई लंदन रहता है। इसलिए लोग मेरे घर को लोग सीता का घर कहते हैं।”
श्वेता ने बताया कि बचपन से ही उनकी मां ने उनका हमेशा साथ दिया है। जब वो ‘कसौटी जिंदगी की’कर रही थीं तो उनकी मां बेटी का ख्याल रखती थी। लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को साथ लेकर चलना उतना मुश्किल नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका बेटा अब स्कूल से उनके पास सेट पर आता है। जहां वैनिटी वैन में उनके लिए एक रूम है। उनका बेटा स्कूल के बाद वहां रहता है, खाना खाता है और अपना होमवर्क करता है। फिर वो साथ में घर जाते हैं और डिनर करके सो जाते हैं। स्कूल से पहले घर पर नैनी और श्वेता की मां और बेटी बच्चे का ख्याल रखते हैं।
बेटी पर गर्व करती हैं श्वेता तिवारी
श्वेता ने कहा कि उनकी बेटी बहुत अच्छी इंसान है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि चीजें बहुत अच्छी हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि वो अपनी बेटी को ज्यादा समय नहीं दे पाईं। इसलिए जब वो दोबारा मां बनीं तो उन्होंने तीन साल तक काम से ब्रेक लिया, जब बेटा थोड़ा बड़ा हुआ तो वो काम पर लौटीं।