GHKKPM: विराट से मिलने के बाद साईं का होगा भयानक एक्सीडेंट, ये होगा टर्निंग पॉइंट
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर फिल्म गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही है। शो के कॉफी ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि कई यूजर्स लीप के बाद मेकर को ट्रोल भी कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसका समर्थन कर रहे हैं। सीरियल गुम है किसिके प्यार में’ में आपने देखा कि साईं की आवाज सुनकर विराट चौंक जाते हैं। इसी बीच ‘गम है किसी के प्यार में’ की कहानी एक नया मोड़ लेने के लिए तैयार है। आइए आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में…

शो में हम देखेंगे कि विराट गांव पहुंचता है और सवी और विनायक के साथ खूब मस्ती करता है. इस दौरान अचानक बारिश होने लगती है। बारिश में साई और विराट की नजर एक दूसरे पर पड़ती है। साई को जिंदा देख विराट घबरा गए।
विराट बिना देर किए विनायक को वहां से ले जाएंगे। गुस्से में गाड़ी चलाएंगे विराट इस दौरान विराट की कार के एक्सीडेंट होते रहेंगे। विराट को यकीन नहीं होगा कि साईं जिंदा हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक गुलाब राव साईं की हत्या की साजिश रचेगा. गुलाब राव करेंगे साईं का एक्सीडेंट। इस हादसे में साईं बुरी तरह घायल हो जाएगा। वहीं विराट साईं के जिंदा होने की सच्चाई घरवालों को बताएंगे. यह जानकर चौहान परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि साई के आने के बाद पाखी-विराट की जिंदगी कैसे बदलती है.