बॉलीवुड

फोटोग्राफर्स पर भड़की उर्फी जावेद, कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की मां और बहन के घर जाकर कमेंट करो

उर्फी जावेद का गुस्सा अचानक से मीडिया के सामने भड़क गई। दरअसल ऐसा हुआ एक पुराने वाकये में जिसमें एक पपराजी ने उर्फी के कपड़ों पर भद्दे कमेंट्स किए थे. वहीं उर्फी मंगलवार को सनी लियोन के गाने ‘नच बेबी’ के लॉन्च पर पहुंचीं और मीडिया पर जमकर बरसीं.

 

उर्फी जावेद मीडिया फोटोग्राफर्स की सबसे पसंदीदा हस्ती हैं और एक्ट्रेस भी फोटोग्राफर्स के साथ हमेशा काफी अच्छे मूड में नजर आती हैं। लेकिन मंगलवार को उर्फी का गुस्सा अचानक से मीडिया के सामने भड़क गया, यहां तक ​​कि मीडिया फोटोग्राफर्स पर भी. वजह यह थी कि उर्फी के कपड़ों पर ऐसा कमेंट आ गया था जो उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं था। दरअसल, यह एक पुरानी घटना का वाक्या था जिसमें एक पपराजी ने उर्फी के कपड़ों पर भद्दे कमेंट्स किए थे। वहीं उर्फी मंगलवार को सनी लियोन के गाने ‘नच बेबी’ के लॉन्च पर पहुंचीं और मीडिया पर जमकर बरसीं.

पहले उर्फी में उन्होंने रेड कार्पेट पर फोटो खिंचवाए और फिर मीडिया पर जमकर बरसे। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में उर्फी कहती नजर आ रही है, ”मैं यहां इनके लिए नहीं आई हूं। अगर आप सिर्फ कमेंट करना चाहते हैं तो अपनी गर्लफ्रेंड, मां और बहन के घर जाकर करें। मेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा। अब अगर आपकी तरफ से कोई कमेंट भी आता है तो वो बस… मैं आपको इतना रिप्लाई करता हूं और बदले में आपकी तरफ से आता है।

दरअसल, पूरा वाकया कलर्स चैनल के शो ‘झलक दिखला जा 10’ की लॉन्च पार्टी का है, जिसमें उर्फी भी शामिल हुई थीं. इवेंट से पहले उर्फी मीडिया के सामने आईं, जहां एक फोटोग्राफर ने उर्फी के कपड़ों पर कमेंट कर दिया.

इस कमेंट पर उर्फी भड़क गए। दरअसल, उर्फी इस बात से चिढ़ गई थीं कि सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स से उन्हें ठेस नहीं पहुंचती, लेकिन अगर उनके सामने ऐसी बातें कही जातीं तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती थीं.

ऑलिव ड्रेस में उर्फी

आपको बता दें कि उर्फी के फैशन स्टाइल के चाहने वालों की लिस्ट में अभिनेता रणवीर सिंह भी शामिल हैं। करण जौहर के शो कॉफी विद करण के पहले एपिसोड में रणवीर ने उर्फी को स्टाइल आइकॉन बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *