अनुपमा- अनुज को लकवा मारते ही भड़के फैन्स, मेकर्स की क्लास शुरू
हाल ही में अनुपमा सीरियल में अनुज यानी अभिनेता गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबर से फैंस परेशान थे। साथ ही मेकर्स ने इस खबर के बीच एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनुज लकवाग्रस्त हैं। लेकिन #MaAn के फैंस को मेकर्स का नया प्रोमो पसंद नहीं आ रहा है, जिसने अब उन्हें ट्रोलिंग का निशाना बना लिया है. हमें पूरी कहानी बताएं।

अनुज के लकवाग्रस्त होने से फैंस भड़क गए थे।
हाल ही में मेकर्स द्वारा एक नया प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें अनुपमा अपने पति अनुज की सेवा करती नजर आ रही हैं। वहीं बरखा और अंकुश अनुपमा पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अनुपमा और नन्ही अनु अनुज के ठीक होने की बात करती नजर आती हैं। जहां कुछ फैंस शो के इस प्रोमो को देखने के बाद शो के आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स के लिए तैयार हैं, वहीं कई अन्य का कहना है कि अनुपमा को पावरफुल लुक देने के लिए अनुज को कोमा या अपंग होने की जरूरत नहीं थी. वहीं दूसरों का कहना है कि अनुज के बावजूद अनुपमा घर और ऑफिस को संभाल सकती हैं तो अनुज को पंगु क्यों?
You took the words right out of my mouth. They did not have to go this road. #AnujKapadia doesn't have to be disabled or in a coma for #Anupamaa a to be a strong or empowered woman. Anuj is a feminist and totally believes in women's empowerment. #MaAn @ketswalawalkar https://t.co/quq1Nz01sR
— Rose (@RedRosesBouquet) August 1, 2022
अनुज-अनुपमा का शाह परिवार से टूटेगा रिश्ता!
अब तक आपने देखा है कि पाखी और शाह परिवार का अपमान करने के बाद अनुपमा को जाने के लिए कहते हैं। लेकिन अनुपमा पाखी से बात करती है और अपनी मां होने के लिए माफी मांगती है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा वनराज से कहेगी कि वह शाह हाउस कभी नहीं लौटेगा। लेकिन किसी ने समय नहीं देखा। दूसरी ओर, अनुज बापूजी से कहेगा कि वह हर मुश्किल समय में अनुपमा के साथ नहीं खड़ा है और इस परिवार से फिर कभी नहीं मिलेगा। हालांकि, बापूजी सवाल करेंगे कि क्या वह उनसे भी नहीं मिलेंगे।
•Kya ek woman tabhi strong hoti h jab husband disable ho jaye?
•kya ek Healthy,Intelligent,Capable husbnd ki wife Strong, Empwrd nhi ho sakti???
Grt writings!!!!!#Anupamaa #AnujKapadia #maan#GauravKhanna #rupaliganguly @ketswalawalkar @KalraRomesh
— naz khan (@MaAnvelouss2022) August 1, 2022
हाल ही में समर उर्फ पारस कलनावत को मेकर्स द्वारा शो से हटाने से फैंस काफी नाराज थे। हालांकि मेकर्स को अब नई गर्मी मिल गई है और शूटिंग शुरू हो गई है। दरअसल, अभिनेता सागर पारेख अनुपमा के छोटे बेटे की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके चलते उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि देखना यह होगा कि अनुपमा के फैंस समर के रोल में एक्टर को कितना पसंद करते हैं.