आयशा सिंह को मां का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण लगता है, क्या वह गुम है किस में प्यार को अलविदा कहेंगी?
गुम है किसी के प्यार में साईं का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पर्दे पर मां की भूमिका निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है।

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में में साईं का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह ने बहुत ही कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। उन्होंने साईं के रोल में अपनी जिंदगी इस कदर भर दी है कि इस रोल में किसी और की कल्पना करना भी मुश्किल है।
सीरियल गुम है किसी की प्यार में’ में साईं जल्द ही सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली हैं, लेकिन इसी बीच पाखी की वजह से उनके सारे सपने चकनाचूर हो रहे हैं। आयशा सिंह ने सीरियल में इस ट्विस्ट को लेकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने कम उम्र में मां की भूमिका निभाने जैसे मुद्दों पर भी बात की है।
साई के रूप में आयशा की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा है। उनकी मासूमियत ने किरदार में चार चांद लगा दिए हैं। आज वह एक घरेलू नाम है। साई और विराट (नील भट्ट) की जोड़ी की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।