ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा में क्लैश से Top 10 की लिस्ट से गायब हुई इमली
टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार भी लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है का नाम शामिल है। इमली और उड़ेरिया इस बार टॉप5 शो के लिए जगह नहीं बनी पाई है।

इन शो ने जीता दिल
कॉमेडी के लिए ओरमैक्स पर तारक मेहता जीत रहा हैं। बार में दूसरे और तीसरे स्थान पर अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता हैं। चौथी और 5वे पोजिशन मैं कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य हैं। गुम है किसी के प्यार में शो में आयशा साह और नील भट्ट के सितारे आए दिन धमाका करते आए हैं और हर जगह छाए हुए हैं. 7वें और 8वें स्थान पर चाहते ओर पांड्या स्टोर हैं। उडेरियन और नागिन 6 अंतिम दो स्थान पर काबिज हैं।
Most-liked Hindi TV shows (Jun 20-26) based on audience engagement #OrmaxPowerRating pic.twitter.com/dWurUJysga
— Ormax Media (@OrmaxMedia) June 28, 2022
मुश्किल में हैं इमली और नागिन 6
बुरा लगता हैं यह देखकर कि इस बार इमली नागिन 6 कैसा सफर तय करता है। मगर इन दोनो के मेकर्स बेफुजुल के ट्विस्ट एंड टर्न्स दिखा रहे हैं। लगता हैं मेकर्स इस शोज की पुरी तरह धाजिया उड़ा देंगे।