हल्दी सेरेमनी में लिपलॉक..फूलों की चादर के नीचे एंट्री.. ‘पांड्या स्टोर’ की ‘अनीता’ की ड्रीम वेडिंग, सृष्टि माहेश्वरी रेड कपल में बेहद खूबसूरत लग रही थीं
Mumbai: पांड्या स्टोर फेम अभिनेता अक्षय खरोदिया अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शनिवार 19 जून को इनकी शादी है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस कपल को अपनी शादी टालनी पड़ी। अक्षय ने अपने हल्दी फंक्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अक्षय राजस्थान के रहने वाले हैं और अपने होमटाउन कोटा में शादी कर रहे हैं। उनकी शादी में घर के कुछ ही सदस्य शामिल होने वाले हैं। शादी में कोरोना काल के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कम लोगों को आमंत्रित किया गया है. हल्दी के फंक्शन में अक्षय बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ये रहा हल्दी सेरेमनी का यादगार दिन। मस्ती, हंसी, पार्टी और महान जीवन। जीवन मस्ती, खास पलों, मुस्कानों और हल्के पीले रंग से भरा हुआ है।
यहां देखें अक्षय खरोदिया की तस्वीरें
हल्दी फंक्शन में अक्षय ने सफेद कुर्ता और पीले रंग का पायजामा पहना हुआ है। तस्वीरों में उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। अक्षय के फैंस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- बहुत प्यारी तस्वीरें। पांड्या स्टोरी में धारा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शाइनी ने कमेंट किया- ओए होए अक्षय और दिव्या को शादी की बधाई।
अक्षय और दिव्या पहले नवंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते दोनों ने शादी टाल दी थी। शादी में सिर्फ 10 लोग शामिल होने जा रहे हैं। 5 मेरी तरफ से और 5 दिव्या की तरफ से। उन्होंने आगे कहा कि अब इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है. तीसरी लहर आई तो शादी टालनी पड़ेगी।
आपको बता दें कि अक्षय शो में देव के किरदार में नजर आ रहे हैं। शो में अक्षय को खूब प्यार मिल रहा है. साथ ही यह शो भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।