Priyanka Chopra ने मां के जन्मदिन पर शेयर की खास फोटो, बेटी मालती की एक झलक, फैंस बोले- एक फ्रेम में तीन पीढ़ियां
Mumbai: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के बर्थडे पर एक खास फोटो शेयर की है, जिसमें मालती की एक झलक देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।
इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं, लेकिन जब से प्रियंका मां बनी हैं, फैंस बच्ची की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। इसी कड़ी में प्रियंका ने मां के बर्थडे पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती (Malti Merie Chopra) और डॉ. मधु चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि इस फोटो में मालती की सिर्फ एक झलक है, फिर भी चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन फैंस इस फोटो को देखकर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के बर्थडे पर एक खास फोटो शेयर की है। इस फोटो में प्रियंका की बेटी मालती अपनी दादी की गोद में नजर आ रही हैं। इस खास तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी मां के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, ‘Happy birthday mom..Always smile like this with your positive smile. तुम हर दिन अपने अनुभवों से मुझे बहुत प्रेरित करते हो। आपका सोलो यूरोप ट्रिप बर्थडे सेलिब्रेशन सबसे अच्छा था। Love you to moon and back Nani…’
मधु चोपड़ा ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए प्रियंका चोपड़ा का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद… यह मेरे सबसे खास जन्मदिनों में से एक है। सब कुछ बदल गया है।’ वहीं फैन्स भी जमकर एक्ट्रेस की मां को बर्थडे विश भेज रहे हैं। तीनों पीढ़ियों को एक फोटो में देखकर फैंस काफी खुश हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।