Gum hai kisi ki pyar mein twist: साई और विराट के बच्चे की सरोगेट मां बनेंगी पाखी!
Mumbai: साई और विराट इस समय अपने बेटे को खोने का दर्द झेल रहे हैं। लेकिन जल्द ही साईं की जिंदगी में उम्मीद की रोशनी लौटने वाली है।
छोटे पर्दे के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इस समय काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। साईं अपने बच्चे को खोने के बाद काफी दर्द से गुजर रही हैं। साई और विराट दोनों ही इस परेशानी से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं।
साई और विराट इस दर्द से निकलकर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते है। जिसके लिए दोनों खुद को काम में बिजी रखने की भी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह कहानी में ट्विस्ट है। साईं की परेशानियों को देखकर भवानी ने ठान लिया है कि वह सभी को इस मुसीबत से बाहर निकाल देंगी। जिसके चलते भवानी साई और विराट को अपने साथ डॉक्टर के पास ले जाने की बात करती है।
जिस तरह से कहानी आगे बढ़ रही है, उसके मुताबिक अब साईं के पास मां बनने के दो ही रास्ते हैं। पहला बच्चा गोद लेना है। दूसरा तरीका है पाखी को अपने बच्चे की सरोगेट मां बनाना। एक तरफ जहां साईं और विराट अपनी जिंदगी में लगातार हो रही परेशानियों से काफी दुखी हैं। साथ ही भवानी को पता चल गया है कि घर में हो रही सभी परेशानियों की जड़ पाखी है। जिससे भवानी अपने परिवार के छोटे वारिस को मारने के लिए पाखी पर भड़क जाती है।
वहीं सीरियल ने बीते दिनों अपनी कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था। कहानी से नाखुश दर्शकों ने ढेर सारे मीम्स बनाकर सीरियल को खूब ट्रोल भी किया। लेकिन अब सीरियल की कहानी में आए नए ट्विस्ट ने लोगों का गुस्सा शांत कर दिया।