बॉलीवुड

Anupama Episode Twist: अनुपमा का नया रूप देख दंग हों जायेगी पाखी, शाह परिवार से करेगी बगावत

Rupali Ganguly स्टारर Anupama में पाखी अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ बगावत करती नजर आएंगी। आइए जानते हैं पाखी आज क्या करने वाली हैं?

स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा में आज रात खूब तमाशा होने वाला है. अनुपमा को ससुराल और मायके के बीच तालमेल बिठाने में परेशानी हो रही है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि घर में एंट्री के दौरान बरखा अनुपमा की भाभी के खास दोस्त, बाबूजी की बेइज्जती करती है। अनुपमा ने बरखा की भाभी को खूब लेक्चर दिए और आज का एपिसोड इसी सीन से आगे बढ़ने वाला है। रूपाली गांगुली के साथ अनुज बरखा की साली की सहेली को भी काफी कुछ सुनाएंगे। अनुपमा जिद करेगी कि बरखा का दोस्त बाबूजी से माफी मांगे। इसी के साथ पाखी (Muskan Bamne) अपनी मां की महिमा को देखकर शाह परिवार और वनराज (सुधांशु पांडे) से बगावत करती नजर आएंगी।

अनुपमा होंगी लाचार

आज रात अनुपमा (अनुपमा 16 जून 2022) में आप देखेंगे कि बरखा के कहने पर उसकी सहेली बाबूजी से माफी मांग लेगी लेकिन वनराज का गुस्सा अभी भी शांत नहीं होगा। रात के खाने से पहले वनराज अपने पूरे परिवार को घर ले जाएगा। यह सब देखकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा और अनुज इस दौरान उन्हें संभालते नजर आएंगे। घर आकर अपनों को देखकर वनराज काफी परेशान हो जाएगा। इस दौरान काव्या का दिल भी पिघल जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में काव्या वनराज का साथ देती नजर आएंगी।

परिवार वालों से बगावत करेगी पाखी

अनुपमा की बेटी शुरू से ही दोस्तों के बीच दिखावा करने में विश्वास रखती है। ऐसे में अनुपमा का नया घर देखकर पाखी भी उनकी तरफ खिंची चली आएगी. आने वाले दिनों में वो घरवालों के सामने ऐलान करेंगी कि अब से वो आधा वक्त शाह हाउस में और आधा वक्त अनुपमा के घर पर रहेंगी…. यह सुनकर वनराज क्रोधित हो जाएगा। इसके साथ ही समर पाखी को बहुत कुछ बताएगा। समर साफ तौर पर कहेगा कि पहले मम्मी तुम पर बुरी लगती थीं और अब तुम वहां क्लासी फील करने लगी हो। वनराज के कहने पर भी पाखी अपना फैसला नहीं बदलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *