लाख का लहंगा…हीरे का हार…भाई की मेहंदी सेरेमनी में पटौदी परिवार की बहू करीना ने चुराई लाइमलाइट
पटौदी परिवार की बहू एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं. वेस्टर्न में करीना कहर ढाती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल लुक में जब घर से निकलती हैं तो सबकी निगाहें उन पर ही टिक जाती हैं. वहीं करीना एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. मौका था उनके चचेरे भाई और अभिनेता रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी का।

इस फंक्शन में करीना ने मनीष मल्होत्रा का डबल शेड का स्लिवर लहंगा चुना। इस लहंगे में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। करीना का लहंगा देखने में तो सिंपल था, लेकिन जब आप इसकी कीमत जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे.

मनीष मल्होत्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर करीना द्वारा पहने गए लहंगे की कीमत 5 लाख 75 हजार रुपये है. करीना के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने इसे डायमंड स्टड और नेकपीस के साथ पूरा किया था। मिनिमल मेकअप, स्ट्रेट बाल करीना के लुक में चार चांद लगा रहे हैं। करीना की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि आलिया और रणबीर आज यानी 14 अप्रैल को सात वादे करके एक दूसरे के बन जाएंगे। आज सुबह कपल की हल्दी सेरेमनी होगी। बारात लेकर कपूर परिवार कृष्णा राज बंगले से वास्तु हाउस पहुंचेगा। आलिया और रणबीर आज दोपहर 2 बजे सात फेरे ले सकते हैं।
यह नजारा बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे कोई त्योहार हो। शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी। शादी में सिर्फ परिवार वालों के अलावा रणबीर-आलिया के करीब 20 दोस्त शामिल होंगे।