बॉलीवुड

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी बनी मां, 120 साल बाद रीवा रियासत की एक बेटी के घर में गूंजी नन्ही राजकुमारी की आवाज

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कुछ दिनों से काफी सकारात्मक खबरें सुनने को मिल रही हैं। अप्रैल का महीना कई सितारों के लिए अपार खुशियां लेकर आया है। नन्हे-मुन्नों की चीखें कई सितारों के घरों में गूंजती रहीं। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर पर भी प्यारी सी बेटी की धुन गूंज उठी।


वहीं अब टीवी की एक और एक्ट्रेस ने एक बड़ी खबर शेयर की है. जी हां, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी सिंह के घर हाल ही में दस्तक दी है। मोहिना कुमारी के घर में आखिरकार गूंज ही उठी है। एक्ट्रेस ने 15 अप्रैल को एक प्यारे बेटे को जन्म दिया।

गौरतलब है कि मोहिना सिंह के मां बनने के करीब 120 साल बाद एक ऐसा मौका आया है जब रीवा रियासत की एक बेटी को बचपन में ही बेटा मिला है.

वैसे आपको बता दें कि अभी तक खुद मोहिना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी नहीं दी है. मोहिना के मां बनने की खबर एक अंग्रेजी वेबसाइट के जरिए सामने आई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है. हालांकि इस बारे में अभी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। देखना होगा कि एक्ट्रेस के परिवार की ओर से कब तक इस खबर की पुष्टि की जा सकती है।


16 फरवरी 2022 को मोहिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कर फैंस की खुशखबरी साझा की। मोहिना ने 14 अक्टूबर 2019 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी की। उस समय इस शाही शादी की चर्चा पूरे देश में हुई थी। शादी के करीब ढाई साल बाद अब यह कपल माता-पिता बन गया है। फिलहाल हम एक्ट्रेस के बच्चे के बेटे का इंतजार कर रहे हैं। हमारी तरफ से मोहिना और सुयश रावत को बेबी पर ढेर सारी बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *