बॉलीवुड

‘Kumkum Bhagya’ फेम गौतम नैन का बेटे की गूंजी किलकारियां, डिलीवरी रूम से बच्चे की तस्वीर शेयर की।

टेली वर्ल्ड से आए दिन हमें खुशखबरी सुनने को मिल रही है। बीते दिनों देबिना बनर्जी और भारती सिंह का घर नन्हे-मुन्नों से भी गूंज उठा था। जहां नन्ही परी देबिना के घर आई। वहीं भारती सिंह ने एक प्यारे बेटे को भी जन्म दिया। अब इस लिस्ट में एक और कपल का नाम जुड़ गया है। ‘कुमकुम भाग्य’ फेम गौतम नैन ने भी हाल ही में अपने नन्हे बच्चे की तारीफों के पुल बांधे।


गौतम नैन की पत्नी सोफी मार्चू ने 12 अप्रैल को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। गौतम ने इंस्टा के जरिए फैन्स के साथ अपनी ये खुशखबरी शेयर की। उन्होंने इंस्टा पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर भी की है।

तस्वीर में गौतम अस्पताल के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। वह अपने प्यारे से नवजात शिशु को अपने सीने से लगाए हुए है। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘एक लड़का.. पिता बनने का सबसे अच्छा अहसास.’

इस तस्वीर के अलावा उन्होंने डिलीवरी रूम से कई ओर भी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में हम उनकी पत्नी सोफी को डॉक्टरों और नर्सों के साथ देख सकते हैं। सोफी बेड पर लेटी हुई अपनी प्रेयसी को सीने से लगा रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। कपल ने अपने प्रियतम का नाम ईशान नैन रखा है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ‘आपका स्वागत है ईशान नैन।’

एक वीडियो में गौतम अपने बच्चे की उंगली पकड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में तू मेरा दिल, तू मेरी जानो आई लव यू डैडी तू मासूम, तू शैतान बट यू लव मी डैडी चल रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘लव यू बेबी। बहुत अच्छा अहसास प्रभु का धन्यवाद।

पिता बनने के बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए गौतम ने कहा कि मैं सबसे खुश इंसान हूं। मुझे किसी बात का कोई मलाल नहीं है। ऐसा लगता है कि भगवान ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मैं चाहता था। एक नए पिता के रूप में, मैं अपने नन्हे-मुन्नों के साथ क्वालिटी टाइम बिताऊंगा। साथ ही मैं बेबी डायपर बदलने, दूध की बोतलें भरने और नर्सरी राइम गाने का आनंद लेने के लिए अपनी नई और सबसे खूबसूरत एडवेंचर राइड पर जाऊंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *