‘Kundli Bhagya’ फेम धीरज धूपर के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, पत्नी विन्नी संग तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी
Tv Industry के मशहूर जोडा धीरज धूपर ओर विन्नी के घर जल्द ही एक नए मेहमान की एंट्री होने वाली हैं। आज कल Bollywood हो या फ़िर Tv जगत हर जगह बच्चो की किलकारियों से माहौल गूंजता हुआ दिखाईं दे रहा है। इसी कड़ी में अब एक ओर स्टार कपल भी शामिल होने वाला है। Kundli Bhagya फेम धीरज धूपर अब पिता बनने वाले हैं उन्होने हाल ही इस बात कि पुष्टि सोशल मीडिया में पोस्ट करके दी।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर कर लिखा कि हम अगस्त 2022 तक एक छोटे से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं। एक फोटो में दोनों किस करते नजर आ रहे हैं और विन्नी के हाथ में सोनोग्राफी की रिपोर्ट है। वहीं, दूसरी फोटो में धीरज ने विन्नी के बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है। इन तस्वीरों में दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
विन्नी और धीरज को फैंस और दोस्त बधाई देने में लगे हैं। कुंडली भाग्य की अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने लिखा कि वाह, सच में बहुत ही बढ़िया खबर है। बधाई हो, भगवान की कृपा बनी रहे। वहीं, अविका गौड़, सुरभि चंदना, किश्वर मर्चेंट, माही विज समेत कई टेलीविजन की हस्तियों ने कपल को बधाई दी।
आपको बता दें कि विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर की मुलाकात ‘माता-पिता के चरण में स्वर्ग’ के सेट पर हुई थी। दोनों को पहली नजर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया था। छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी। अब दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं
