शादी से पहले अनुज और अनुपमा में छिड़ी बहस, काव्या ने दिखाई वनराज को उसकी औकात
अनुपमा शो आज कल TRP में काफ़ी उचा चल रहा है। अनुपमा शो ने फैंस को अपनी मुट्ठी में भर लिया है। इस शो कट साभी किरदार काफी अच्छे ओर देखने लायक है। फैंस अनुपमा के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभी हाल में इस शो अनुपमा ओर अनूज की रिश्ते की बात चल रहीं हैं जिससे फैंस का उत्साह ओर भी बढ गया है।

आनें बाले एपिसोड में अनुपमा के साथ-साथ बापूजी, समर, किंजल और देविका सभी अनुज के घर पहुंच जाते हैं। बातों-बातों में बापूजी, अनुज को गधा तक कह देते हैं, जिससे जीके का गुस्सा चौथे आसमान पर जा पहुंच जाता है। वह जमकर बापूजी को खरी-खोटी सुनाते हैं। इससे वहां मौजूद बाकी लोगों का मुंह भी उतर आता है। हालांकि ये सभी चीजें केवल मजाक में ही होती है क्योंकि दोनों सबको अप्रैल फूल बना रहे होते हैं।

बापूजी और जीके की बहस जैसे ही खत्म होती है, वैसे ही अनुज और अनुपमा की लड़ाइयां भी शुरू हो जाती हैं। अनुज, अनुपमा को ताना मारना शुरू कर देता है, जिससे वह भड़क जाती है। दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बात बढ़ जाती है कि अनुपमा, अनुज पर हाथ उठा लेती है। हालांकि जब सब उनका बीच बचाव करते हैं तो वे बताते हैं कि वे भी अप्रैल फूल बना रहे थे।

मालविका ने वनराज को एक महीने की मोहलत दी हुई होती है, लेकिन वह एक भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं कर पाता है। दूसरी इस बात को लेकर वनराज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है तो वहीं काव्या भी उसे आईना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। काव्या, वनराज को ताना मारती है कि वह केवल बातों का शेर ही है। वह अनुज को जीरो बनाने चला था, लेकिन खुद ही जीरो बन बैठे है। काव्या की बातों का जवाब देने से वनराज भी पीछे नहीं हटता। वह कहता है कि अगर वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है तो जाकर किसी और को ही क्यों ना ढूंढ ले।

अनुज और अनुपमा को बापूजी और जीके काका शगुन देते हैं और उनका रोका पक्का करते हैं। इस रस्म में किंजल, समर, देविका, मामाजी, बापूजी और जीके काका सभी लोग शामिल होते हैं। दूसरी तरफ शाह परिवार में अलग ही खिचड़ी पक रही होती है।
रोका करके जैसे ही अनुपमा और बापूजी वापिस घर पहुंचते हैं, वे लीला को गहने निकाले देखते हैं। बा बापूजी से कहती हैं कि अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करें और खूब अच्छे से विदा भी करें, लेकिन जहर के पैसे बचाकर रखें। इस बात को सुनते ही अनुपमा रोने लगती है और वह कहती है कि वह बिल्कुल साही तरह से शादी करेगी। लेकिन दूसरी तरफ अनुज अपनी शादी इससे भी ग्रैंड करने के बारे में सोचता है।