शहनाज गिल ने मास्क लगाने से किया मना, कहा ‘मेरी लिपस्टिक उतर जाएगी’ दिखीं पूराने रुप में
शहनाज़ गिल को बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत सभी जानते है अभी हाल हीं में Sehnaaz Gil ने एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने पुराने रुप में नज़र आ रहि है और बात कर रही हैं कैसे उन्होने मास्क नहीं लगाया क्योंकी उनकी लिपस्टिक खराब हो जायेगी।

टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल लंबे समय के बाद हमेशा की तरह खुश होकर वापस आई हैं। अभिनेत्री काम भी कर रही है और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है। अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज पहले की तरह मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं. वीडियो में शहनाज को चलती गाड़ी में खुद को निहारते देखा जा सकता है। वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है कि उसने मास्क क्यों नहीं लगाया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मास्क से उनकी लिपस्टिक खराब हो जाएगी.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज सोशल मीडिया से गायब हो गईं। सबसे खास दोस्त की मौत ने अभिनेत्री को गहरे सदमे में छोड़ दिया था। लेकिन एक्ट्रेस ने इस दुख से बाहर निकलने की कोशिश की और अब अपने काम पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस यशराज मुख्टे के वीडियो ‘बोरिंग सॉन्ग’ में नजर आई थीं. इस गाने को काफी पसंद भी किया गया था. अब शहनाज को नए प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार है।
बता दें, खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताने वाली शहनाज गिल को पहचान बिग बॉस 13 से मिली थी। इस शो में उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पसंद किया गया था। शो के अंदर उनकी जोड़ी ‘सिडनाज’ बनी। कई सोशल मीडिया पेज, जबरदस्त फैन फॉलोइंग, शो के दौरान उनके वीडियो क्लिप खूब वायरल हुए. उन्हें कुछ गानों में एक साथ देखा गया था। लेकिन 2 सितंबर 2021 को कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिद्धार्थ की मौत के कई महीने बाद शहनाज अपनी नॉर्मल लाइफ जी रही हैं। वह दुख को भुलाकर आगे बढ़ने लगी है।