बॉलीवुड

बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद नरगिस फाखरी ने कहा ‘मैं बहुत तनाव में हूं…’

नरगिस फाखरी ने 2011 में फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में सफल रही थी। इसके बाद नरगिस फाखिर ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘ढिशूम’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। इन सभी फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस को बॉलीवुड में वो पहचान नहीं मिली जिसकी वो हकदार थीं।


ऐसे में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के ग्लैमर और ग्लैमर से लंबा ब्रेक लिया. एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ समय पहले तक उनके पास बहुत काम था जिसकी वजह से वो स्ट्रेस में थीं.

लॉकडाउन के चलते नरगिस फाखरी ने लिया ये फैसला

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने खुलासा किया था कि उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स के चलते 2020 में मुंबई आने का फैसला किया था। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते उनके प्रोजेक्ट्स में देरी हो गई और उन्हें दो साल और इंतजार करना पड़ा। उस समय को याद करते हुए नरगिस ने कहा, ‘मार्च 2020 में मैं 10 दिन के मेडिटेशन रिट्रीट में शामिल हुई थी। जब यह समाप्त हुआ और फिर से बाहर आया, तो मैं यह देखकर चौंक गया कि जीवन एक ठहराव पर आ गया है। मेरे पास टिकट था। मैं अप्रैल 2020 में आने के लिए बिल्कुल तैयार था लेकिन दुनिया रुक गई है।


कभी काम की वजह से तनाव में रहती थीं नरगिस फाखरी
जब नरगिस फाखरी से बॉलीवुड से ब्रेक लेने और न्यूयॉर्क लौटने के उनके फैसले के बारे में पूछा गया, तो अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनका मानसिक स्वास्थ्य अच्छी स्थिति में नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘ज्यादा काम की वजह से मैं स्ट्रेस में थी। उस वक्त मुझे अपने परिवार और दोस्तों की याद आ रही थी। 2016-2017 में भी इसी बात ने मुझे परेशान किया था। मुझे लगा कि मैं कोई ऐसा काम नहीं कर रहा जिससे मुझे खुशी मिले। मैंने एक के बाद एक फिल्में की और बीच में बहुत कुछ हो रहा था। मुझे अपने दिमाग और शरीर को संतुलित करने के लिए रुकने की जरूरत थी। इसलिए मैंने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *