अनुपमा : शादी से पहले रूठी भाभी को खुश करने पहुंची अनेरी, अनुज के साथ मनाया मालविका का जन्मदिन
अनुपमा सीरियल में मालविका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने 26 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अनेरी वजानी के बर्थडे पर उनकी ऑनस्क्रीन भाभी रूपाली गांगुली जमकर पार्टी करती नजर आईं. कुछ समय पहले रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में रूपाली गांगुली और अनेरी वजानी हंगामा करते नजर आ रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको अनेरी वजानी के बर्थडे बैश की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
अनेरी वजानी के घर पहुंची रूपाली गांगुली
अनेरी वजानी के जन्मदिन के मौके पर रूपाली गांगुली सीरियल अनुपमा की टीम के साथ अपने घर पहुंचीं। रूपाली गांगुली ने अनेरी वजानी का बर्थडे पूरे धूमधाम से मनाया।
गौरव खन्ना ने अनेरी वजानी को किया हैरान
अनेरी वजानी के ऑनस्क्रीन भाई गौरव खन्ना भी पार्टी में हंगामा करते नजर आए। गौरव खन्ना ने भी अनेरी वजानी को एक शानदार सरप्राइज दिया है। रूपाली गांगुली और उनके गैंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैन्स लगातार अनेरी वजानी को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं.
बा ने बिजली गिरा दी
अनेरी वजानी के बर्थडे पर बा भी मॉडर्न लुक में पोज देती नजर आईं। बा की इस तस्वीर से फैंस नजर नहीं हटा पा रहे हैं, इस पार्टी में गौरव खन्ना के अलावा रूपाली गांगुली के पति भी पोज देते नजर आए. इस पार्टी में रूपाली गांगुली के पति ने तमाम स्टार्स के साथ खूब धमाल मचाया.
आपको बता दें कि मालविका यानी अनेरी वजानी 28 साल की हो गई हैं। हालांकि अनेरी वजानी को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता।