चारु आसोपा ओर शुस्मिता सेन के भाई की जमकर क्लास लगाई फैंस ने, देखे क्या कहा यूजर्स ने
Bollywood और Tv इंडस्ट्री में आय दिन शुरखियो में आने के लिए लोग अपना रिश्ता तोड़ लेते है ओर फ़िर जोड़ लेते है ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है चारु ओर राजीव सेन की ज़िंदगी में। हाल में उन्होने एक दूसरे को अनफॉलो किय बजाए इसके वो साथ में होली भी खेले ओर अब एक दूसरे के साथ फोटो भी डाल रहे हैं एक दूसरे को याद कर रहे हैं ऐसे में जनता का भड़कना लाजमी है।

चारु असोपा ने राजीव सेन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखी, ”हमारा दिन का साथ… साथ में शूटिंग…” उनकी इन तस्वीरों पर यूजर्स ने क्लास लगाई. एक यूजर ने चारु असोपा को सलाह देते हुए लिखा, “हम आपके फैंस हैं इसलिए कृपया हमारे साथ ईमानदार रहें। अगर आप ये चीजें सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं तो यह कभी काम नहीं करेगा। हम आपसे और आपके व्लॉग्स से प्यार करते हैं।” लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें ये चीजें भी पसंद आएंगी।”

एक अन्य यूजर ने चारु असोपा और राजीव सेन पर तंज कसते हुए लिखा, ‘बेस्ट नौटंकी जोड़ी अवॉर्ड उन्हें ही जाता है। यानु नाम के एक यूजर ने लिखा, ”ड्रामा चलता है, कभी ब्रेकअप, कभी पैचअप…” एक यूजर ने चारू और राजीव से पूछा और लिखा, ”क्या आप लोग यह ड्राइव सिर्फ चारू और राजीव को देखने के लिए कर रहे हैं? अगर हां तो ये अच्छी रणनीति नहीं है। अगर आप ऐसे ही काम करते रहेंगे तो लोग आपको अनफॉलो कर देंगे।” करना शुरू कर देंगे।”

यूजर ने चारु असोपा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, ”कम से कम आपको सोशल मीडिया पर इतनी नेगेटिविटी नहीं दिखानी चाहिए थी चारु. शादीशुदा जिंदगी में कुछ दिक्कतें आती हैं, पहले पति के खिलाफ कमेंट करना और फिर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करना.” करो, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी को हाईलाइट करना बंद करो.” हिना नाम के एक यूजर ने लिखा, ”आप दोनों पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”