बॉडी शेमिंग पर उठा सायंतनी घोष का दर्द, कहा- ब्रेस्ट साइज पर भद्दे कमेंट्स सुने हैं
टीवी और बॉलीवुड स्टार्स को अक्सर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है। अब तक कई सेलेब्स बॉडी शेमिंग पर खुलकर बोलते नजर आ चुके हैं. वहीं अब इस मुद्दे पर सयंतनी घोष ने अपनी बात रखी है. सयंतनी टेलीविजन इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है। लेकिन फैंस सयंतनी को उनके नागिन अवतार के लिए जानते हैं। इस सीरियल से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी। हाल ही में सायंतनी घोष ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें भी बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि टीनएज की उम्र में उन्हें ब्रेस्ट साइज से जुड़े सवालों का भी सामना करना पड़ा है।

दरअसल, सायंतनी घोष ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने टीनएज से ही भद्दे कमेंट्स सुने हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि जहां तक मुझे याद है, मुझे कम उम्र में इस तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ा है. तब मैं उन बातों से डरता था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है।

सायंतनी घोष को भी ब्रेस्ट साइज को लेकर कमेंट्स का सामना करना पड़ा है। इस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि एक महिला ने मुझसे कहा कि तुम्हारा ब्रेस्ट साइज काफ़ी बडा है। अपने ब्रेस्ट साइज को देखकर ऐसा लगता है कि आपने बहुत ज्यादा सेक्स किया है, है ना? सायंतनी ने आगे कहा कि तब मुझे समझ नहीं आया कि उनका क्या मतलब है। मैं तब कुंवारी थी। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या हो रहा था। जाने-अनजाने ये सब बातें डरावनी लगती थीं।
सायंतनी घोष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बॉडी शेमिंग पर अपने विचार रखे हैं। एक्ट्रेस ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें सायंतनी घोष ने बताया था कि एक शख्स ने उनसे उनके ब्रेस्ट साइज के बारे में पूछा। हालांकि एक्ट्रेस ने शख्स को करारा जवाब दिया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लोगों की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ दिल का साइज मायने रखता है.
सयंतनी घोष के करियर की बात करें तो वह कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। वह नागिन और संजीवनी में नजर आई थीं। इसके अलावा वह नच बलिए और बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। आपको बता दें कि सायंतनी घोष ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ शादी की थी।