छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। श्वेता तिवारी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कम ही लाइम लाइट में आती हैं। लेकिन जिस तरह से वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह अंदाज अक्सर उन्हें सुर्खियों में लाता है, भले ही उनकी उम्र बहुत ज्यादा रही हो, लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी भी काफी लाइमलाइट में रहती हैं और उनका खूबसूरत अंदाज भी देखने लायक है. लेकिन इन दिनों वह अपने वजन को लेकर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. दरअसल, पलक तिवारी की कुछ तस्वीरों को लेकर लोग उन्हें जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह बच्ची कुपोषण की शिकार है।
जी दरअसल पिछले दिनों पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, इन तस्वीरों में पलक तिवारी रेड कलर की बिकिनी में स्विमिंग पूल में नहाती नजर आईं। वहीं इन सभी सवालों का जवाब देते हुए उनकी मां श्वेता तिवारी ने कहा है कि कोई भी किसी पर भी सवाल उठाकर चला जाता है. आपकी तबीयत ठीक है। बस इसी बात में खुश रहो, दूसरों की चिंता मत करो। श्वेता तिवारी ने यह भी बताया कि पहले इस तरह की ट्रोलिंग का पलक तिवारी पर काफी असर होता था लेकिन अब वह इंडस्ट्री को समझ चुकी हैं. अब उन पर किसी चीज का असर नहीं होता।
वह समझ चुकी हैं कि कुछ लोग अपना एजेंडा ऐसे ही चलाते हैं. वही पलक तिवारी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो अब तक कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मेरे डैड की दुल्हन से मिली, जिसके बाद ये बिजली बिजली सॉन्ग में भी नजर आईं, ये एक वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. पलक तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और जब भी वह अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करती हैं तो कुछ ही घंटों में वायरल हो जाती हैं. वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों की संख्या में मौजूद है.