‘सात फेरे’ की ‘सलोनी’ रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं, लेटेस्ट तस्वीरें देखें
कभी टीवी का जाना माना शो ‘सात फेरे’ लोगों का पसंदीदा शो रहा है. सात फेरे में शरद केलकर और राजश्री ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। राजश्री ने शो में सलोनी का किरदार निभाया था। सांवली सलोनी ने ‘सात फेरे’ में अपने शानदार किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल की लेकिन राजश्री ठाकुर असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं।

टीवी शो सात फेरे से राजश्री को घर-घर सलोनी के नाम से जाना जाता था. शो में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था.

सात फेरे टीवी सीरियल में रियल लाइफ में सिंपल दिखने वाली सलोनी यानी राजश्री असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। राजश्री भले ही लंबे समय से इंडस्ट्री में नजर नहीं आई हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं।

इन दिनों राजश्री की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. वह काफी हैरान हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रही हैं।