खबरे

बचपन में भी बेहद क्यूट थीं नागिन 6 एक्ट्रेस , तस्वीरें देखकर पहचानना हुआ मुश्किल

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ की वजह से प्रचलित हैं. नागिन के तौर पर भी एक्ट्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले तेजस्वी प्रकाश ने ‘बिग बॉस 15’ के जरिए भी खूब ज्यादा दिल जीता था, साथ ही शो के विनर भी थीं. इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश अपनी बचपन की कुछ फोटोज को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने भाई प्रतीक के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें से उनकी कुछ तस्वीरें बचपन से जुड़ी भी थीं। इन फोटोज में एक्ट्रेस न सिर्फ क्यूट लग रही हैं, उन्हें पहचानना भी मुश्किल है.


तेजस्वी प्रकाश ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. अपनी एक फोटो में एक्ट्रेस अपने भाई के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस फोटो में उन्होंने हिमाचली ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थीं. वहीं अपनी अगली तस्वीर में तेजस्वी प्रकाश भाई के साथ बर्फ में पोज देती नजर आ रही हैं. इस फोटो में भी एक्ट्रेस को पहचानना लगभग मुश्किल था.

इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश ने भाई प्रतीक के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने अपने छोटे भाई को बर्थडे विश किया और लिखा, “माई डियर… जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”


उनके इस पोस्ट को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही फैंस इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. साथ ही करण कुंद्रा ने इस पर कमेंट भी किया.

आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ के जरिए खूब धमाल मचा रहे हैं. एक्ट्रेस शो में प्रथा का किरदार निभा रही हैं, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. शो में उनके अलावा एक्ट्रेस महक चहल, एक्ट्रेस सिम्बा नागपाल, सुधा चंद्रन, उर्वशी ढोलकिया, रवि गुप्ता भी अहम रोल में नजर आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *