मां को बर्थडे पर निया शर्मा ने दिया खूबसूरत सरप्राइज, समुद्र में मनाया बर्थडे – देखें तस्वीरें
समुंदर के बीच निया शर्मा ने मनाया मां उषा शर्मा का जन्मदिन। उन्होंने न सिर्फ अपनी मां के साथ खूब मस्ती की बल्कि आमने-सामने की तस्वीरें भी शेयर कीं.

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने ग्लैमरस अवतार के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके ड्रेसिंग सेंस से लेकर उनके स्टाइल तक ये उन्हें हमेशा लाइमलाइट में खींचती है. हाल ही में निया शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मां के साथ याच पर एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। दरअसल, निया शर्मा ने मां उषा शर्मा का बर्थडे समंदर के बीच मनाया। उन्होंने न सिर्फ अपनी मां के साथ खूब मस्ती की बल्कि आमने-सामने की तस्वीरें भी शेयर कीं. एक्ट्रेस की इन फोटोज को देखकर फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
निया शर्मा ने धूमधाम से मनाया मां का बर्थडे
एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी मां का बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। उसने अपनी मां के लिए न केवल यॉट को गुब्बारों से सजाया था, बल्कि उसके लिए एक चॉकलेट केक भी लाया था।
मॉम के साथ एन्जॉय करती दिखीं एक्ट्रेस
फोटोज में एक्ट्रेस अपनी मां उषा शर्मा के साथ खूब एन्जॉय करती नजर आईं. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज तारीफ के काबिल था.
निया शर्मा ने मां के साथ दिए वन टू वन पोज
निया शर्मा मां के साथ याच पर वन टू वन पोज देती नजर आईं। एक्ट्रेस ने याच पर मां के साथ सेल्फी भी ली, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था. निया शर्मा की तरह उनकी मां भी बेहद स्टाइलिश हैं। तस्वीरों में उषा शर्मा याच पर एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में निया शर्मा समुद्र के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। अपने साथ-साथ उन्होंने अपनी मां को भी खूब इंजॉय किया।
निया शर्मा ने तस्वीरें शेयर कर मां को जन्मदिन की बधाई दी
निया शर्मा ने सभी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। उन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ”एक मां के लिए सबसे मुश्किल चीज ‘मातृत्व’ होती है. जन्मदिन मुबारक हो मां.”