‘झांसी की रानी’ में अब बदल गया है नन्हे मनु का पूरा लुक, ताजा तस्वीर देखकर फैंस ने की बात चीत
टीवी सीरियल झांसी की रानी में नजर आ चुकीं छोटी मनु यानी अलका गुप्ता अब बड़ी हो गई हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां देखें उनकी तस्वीरें

टीवी सीरियल झांसी की रानी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस सीरियल से एक बड़ी कहानी सामने आई थी। वहीं इस सीरियल में नजर आने वाले कलाकारों ने इस सीरियल में अपनी जान लगा दी थी. इस सीरियल में मणिकर्णिका का किरदार दो कलाकारों ने निभाया था। वहीं हम छोटी मणिकर्णिका यानी मनु का किरदार अलका गुप्ता ने निभाया था. सभी ने अलका के अंदाज और एक्टिंग की जमकर तारीफ की. वहीं अब मनु यानी अलका का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. आज की ताजा तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

बदल गया है मनु का पूरा लुक
अलका गुप्ता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है। इन तस्वीरों में अलका बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है। वहीं इन तस्वीरों को देखकर फैंस कह रहे हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ये छोटी बच्ची ये है. तो दूसरे यूजर ने कहा कि क्या बात है, कितना बदल गए हो।
जल्द ही इस शो में नजर आएंगी अलका
काम की बात करें तो झांसी की रानी से अलका गुप्ता ने फैन्स का दिल जीत लिया था. वहीं वह जल्द ही स्टार प्लस के शो ‘बनी चौ होम डिलीवरी’ में नजर आने वाली हैं.