एक्ट्रेस मोहिना कुमारी की शेयर की ये तस्वीरें, केक पर लिखी मजेदार बात ने खींचा फैंस का ध्यान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम मोहिना कुमारी के घर बहुत जल्द गूंजने वाला है। एक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंसी टाइम एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपना पूरा ख्याल रख रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

तस्वीरों में मोहिना सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। लाइट मेकअप और पोनी से एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया है। एक्ट्रेस केक काटती नजर आ रही हैं, जिस पर बेबी रावत लोडिंग लिखा हुआ है।

साथ में मोहिना के कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं. केक पर बेबी रावत लोड हो रही एक्ट्रेस के दोस्तों ने लिखा है। एक्ट्रेस के दोस्त उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए मोहिना ने लिखा- “इस सबसे प्यारे केक और निश्चित रूप से सबसे स्वादिष्ट केक के लिए @varunkalra93 और @mehtaamey को धन्यवाद! इस पर जो लिखा है वह बिल्कुल पसंद आया। लव यू दोस्तों।” फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मोहिना ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से 14 अक्टूबर 2019 को शादी की थी। दोनों की शादी हरिद्वार में बड़ी धूमधाम से हुई थी, जिसमें टीवी इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक के कई दिग्गज शामिल हैं। भाग लिया।