‘ससुराल सिमर का’ फेम प्रेग्नेंट हैं, दीपिका को इस हालत में देख लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं
लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। ‘रब ने मिलाई धड़कन’ नाम के इस वीडियो में उनके साथ पति शोएब इब्राहिम भी काम कर रहे हैं। हाल ही में इस म्यूजिक वीडियो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें इस गाने को लॉन्च किया गया था. इस वीडियो की लॉन्चिंग के दौरान दीपिका कक्कड़ बेहद ढीली फिटिंग वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसके बाद फैंस अब उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगा रहे हैं.
‘रब ने मिला धड़कन’ के पोस्टर के साथ जब दीपिका कक्कड़ का वीडियो सामने आया तो उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछने लगे। आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने लॉन्चिंग इवेंट में अनारकली सूट पहना हुआ था और वह बार-बार अपने पेट पर हाथ रख रही थीं। वीडियो देखकर एक शख्स ने पूछा- दीपिका अपना पेट छुपा रही है, वो प्रेग्नेंट है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- दीपिका को देखकर लग रहा है कि वो या तो प्रेग्नेंट हैं या फिर कोई हेल्थ प्रॉब्लम है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आ चुकी हैं, जिसका जवाब दीपिका और शोएब इब्राहिम ने भी यूट्यूब पर लाइव आकर दिया था. शोएब इब्राहिम ने दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरों को झूठ बताया था- इब्राहिम परिवार में जब भी ऐसा खुशी का मौका आएगा तो हम खुद सामने आएंगे और इसकी जानकारी आपको देंगे. मैं पिता बनने जा रहा हूं और दीपिका मां बनने वाली हैं, अभी ऐसा कुछ नहीं है। जब भी कोई खुशखबरी आएगी तो हम खुद आप से साझा करेंगे।
फरवरी 2018 में शादी:
टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका कक्कड़ और शोएब 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 5 साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। दोनों ने 22 फरवरी 2018 को शोएब के होमटाउन मौदाहा (कानपुर के पास) में शादी की थी। हालांकि शादी के बाद दीपिका के धर्म परिवर्तन को लेकर कई बातें सामने आई थीं, लेकिन शोएब-दीपिका ने कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया. दूसरी शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है।
दीपिका की ये दूसरी शादी है. दीपिका ने पहली बार सह-अभिनेता रौनक सैमसन से 2009 में शादी की थी। यह घोषणा शादी के तीन साल बाद की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब की वजह से दोनों के बीच अलगाव हुआ था। जनवरी 2015 में दोनों अलग हो गए।