टीआरपी में हिट होने के बाद भी एकता कपूर का शो छोड़ रहे हैं सितारे, सामने आईं 5 हैरान करने वाली वजहें
सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से स्टार्स एक के बाद एक शो को अलविदा कह रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जिस वजह से सितारे एकता कपूर के शो में देरी कर रहे हैं.
सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ पिछले 8 सालों से टीआरपी की दुनिया में धमाल मचा रहा है। सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी इतना समय बीत जाने के बाद भी फैंस को खूब पसंद आ रही है. हालांकि सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की स्टारकास्ट टीआरपी में हिट होने के बाद भी शो को अलविदा कह रही है. टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अलग-अलग कारणों से सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को बीच में ही छोड़ दिया। आइए जानते हैं किन किन वजहों से सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कास्ट इस शो से मुंह मोड़ रही है।
निजी जीवन में उथल-पुथल
सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से शो को अलविदा कह दिया था। इस लिस्ट में पूजा बनर्जी और शिखा सिंह का नाम शामिल है। इन दोनों अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के चलते सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ छोड़ दिया था।
काम करते-करते बोर हो रहे हैं ये सितारे
कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो पिछले 8 सालों से सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में ये सितारे एक ही शो में काम करके बोर हो गए. कुछ नया करने की चाह में इन सितारों ने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ छोड़ दिया। शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा ने भी इसी वजह से शो छोड़ दिया है। जल्द ही शब्बीर अहलूवालिया एक नए अवतार में टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे।
अपने रोल से खुश नहीं थे ये सितारे
कई सितारे ऐसे हैं जो सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में अपने किरदार के दिखने से खुश नहीं थे। ये सितारे चाहते थे कि सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में उन्हें ज्यादा जगह मिले। ऐसा न कर पाने पर इन सितारों ने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ छोड़ दिया। जीशान खान और अरिजीत तनेजा ने भी मेकर्स से नाराज होकर शो को अलविदा कह दिया।
बॉलीवुड में किसी को मिला मौका
सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस शो में काम करने वाले सितारों को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला. मृणाल ठाकुर ने साल 2017 में ‘लव सोनिया’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद मृणाल ठाकुर को ‘सुपर 30’ जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला।
सितारों को मिला ‘बिग बॉस’ में एंट्री का मौका
‘बिग बॉस’ में जाने की ख्वाहिश रखने वाले सितारों ने भी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को एक छलावा दिखाया. नैना सिंह ने टाटाबाय के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को बिग बॉस में जाने के लिए ही बुलाया था। वहीं सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के बाद जीशान खान को भी बिग बॉस ओटीटी में जाने का मौका मिला.