खबरे

वनराज की नाक के नीचे बॉयफ्रेंड बनायेगी पाखी, पिता की तरह बहकेंगे कदम

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जल्द ही पाखी की वजह से शाह परिवार ने नया हंगामा होने वाला है। पाखी के अफेयर की खबर सामने आने के बाद अनुपमा और वनराज एक बार फिर से लड़ाई करने वाले हैं।

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में जल्द ही आएंगे ये 5 बड़े ट्विस्ट
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के जाने माने टीवी सीरियल अनुपमा में एक के बाद एक उतार चढ़ाव रहे हैं। अनुपमा अनुज से प्यार का इजहार कर चुकी है। हालांकि इतना सब होने के बाद भी अनुपमा की मुश्किलें कम नहीं होंगी। इस बार अनुपमा को पाखी की वजह बेइज्जती का सामना करना पड़ेगा। वनराज पाखी की आड़ में अनुपमा को जमकर खरीखोटी सुनाने वाला है। इसके अलावा अनुज और अनुपमा मिलकर एक नई शुरुआत करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते अनुपमा में कौन से 5 बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं।


अनुज से शादी करने से इनकार करेगी अनुपमा

वनराज अनुपमा पर शादी करने का दवाब बनाएगा। अनुपमा अनुज से शादी करने से ही इनकार कर देगी। अनुपमा कहेगी कि वो समाज के दवाब में आकर शादी नहीं करेगी। अनुपमा बा और वनराज दोनों की बोलती बंद कर देगी।

पाखी पर होगा बा को शक
पाखी घरवालों से छिपकर फोन पर बात करेगी। पाखी अपने बॉयफ्रेंड के ढ़ेर सारी बातें करेगी। पाखी की हरकतें देखकर बा को शक हो जाएगा। बा पाखी की बातें सुनने की कोशिश करेगी। बा समझ जाएगी कि पाखी का कहीं चक्कर चल रहा है।

पाखी की शिकायत वनराज से करेगी बा
बा वनराज को बता देगी कि पाखी किसी से छिप छिपकर बात करती है। ये बात जानकर वनराज हैरत में पड़ जाएगा। वनराज पाखी से सच जानने की कोशिश करेगा। हालांकि पाखी वनराज के सामने आपनी जबान नहीं खोलेगी।

अनुपमा के बिजनेस को आगे बढ़ाने का प्लान बनाएगा अनुज
अनुज अनुपमा के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए एक प्लान बनाएगा। अनुज और अनुपमा को साथ काम करते देखकर वनराज का पारा चढ़ जाएगा। वनराज को समझ नहीं आएगा कि इतना सब होने के बाद भी अनुपमा अनुज के साथ कैसे खड़ी है।

वनराज और अनुपमा की होगी लड़ाई
पाखी के अफेयर की बात जानकर वनराज भड़क जाएगा। पाखी का गुस्सा वनराज अनुपमा पर निकालेगा। इस दौरान वनराज अनुपमा पर तरह तरह के आरोप लगाएगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा अपना प्यार पाने के चक्कर में बच्चों पर ध्यान नहीं दे रही है। वहीं अनुपमा भी वनराज को करारा जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *