तुम तब थे जब कोई नहीं था, हादसे में जान गंवाने से पहले दीप सिद्धू ने अपने प्यार से अपने दिल का हाल बताया
अभिनेता दीप सिद्धू की मंगलवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जब दीप सिद्धू हादसे का शिकार हुए तो उनकी मंगेतर रीना रॉय उनके साथ थीं। और कुछ दिन पहले वह अमेरिका से भारत आई थी। वह विशेष रूप से वैलेंटाइन्स दिवस पर दीप के साथ रहना चाहती थी। उन्होंने ऐसा ही किया।
दोनों ने प्यार के इस दिन को 14 तारीख को एक साथ सेलिब्रेट किया। इसके बाद किसान आंदोलन के दौरान लाल किले से तिरंगा फहराकर सुर्खियों में आए दीप सिद्धू ने भी इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में दीप ने रीना को अपनी सारी बात बता दी थी। दीप ने लिखा था कि तुमने उस वक्त मेरा साथ दिया जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ हो गई थी। मुझे ताकत दी और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। मुश्किल वक्त में भी मेरा सम्मान दिया, मेरे लिए दुआ की। शब्द यह वर्णन नहीं कर सकते कि आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं। मैं बहुत ख़ुश हूँ।
लेकिन किसे पता था कि प्यार जताने के 24 घंटे के अंदर ये कपल हमेशा के लिए अलग हो जाएगा. हादसे के वक्त रीना दीप के साथ थी। इसलिए उन्होंने दीप को मरते देखा है।
वह खुद घायल हो गई थी। रीना खुद भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और दीप के साथ कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। लाल किले से तिरंगा फहराते हुए रीना भी दीप के बचाव में आ गई थीं। उन पर आरोप थे कि उन्होंने दीप को इस मामले से बचने में भी मदद की थी.
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दीप खुद कार चला रहा था। हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। दीप अपनी कार चला रहा था तभी ट्रक उसकी स्कॉर्पियो से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सामने का पूरा हिस्सा जल कर राख हो गया। इस हादसे की तस्वीरें काफी डरावनी हैं.