दीपिका को किस करने पर गांव से सिद्धांत के चाचा का फोन आया; “छुए या बीच में एक आईना था?”
मुंबई: दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘घेराइयां’ शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म का ट्रेलर आने के साथ ही दीपिका और सिद्धांत के इंटिमेट और किसिंग सीन की काफी चर्चा हुई थी और उनका जलवा लोगों तक खूब पहुंच रहा था.

हाल ही में कपिल शर्मा ने ‘घेरियां’ की टीम के साथ अपने शो के एपिसोड का एक बिना सेंसर वाला वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सिद्धांत यह कहते नजर आ रहे हैं कि दीपिका को किस करने के लिए उन्हें गांव के ही अपने चाचा का बेहद अनोखा रिएक्शन मिला. फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा भी कपिल के शो में ‘घेरियां’ के कलाकारों के साथ मौजूद थे – दीपिका, सिद्धांत, अनन्या पांडे और धैर्य करवा।

इस वीडियो में एक वक्त दीपिका कहती नजर आ रही हैं कि एसी का तापमान बढ़ा देना चाहिए क्योंकि लड़कों को भी ठंड लग रही है. उसका जवाब देते हुए सिद्धांत ने मजाक में कहा, “हम आपके बगल में बैठे हैं, हमें ठंड नहीं लग रही है।”

इसके बाद सिद्धांत ने ट्रेलर देखने के बाद अपने चाचा का दिलचस्प रिएक्शन भी बताया, जिन्होंने गांव में फोन कर बेहद मासूम सा सवाल किया. सिद्धांत ने बताया, ‘फिल्म का ट्रेलर आया तो गांव से चाचा का फोन आया… कह रहे थे टच हो गया है या बीच में शीशा लगा है? पापा ने कहा, ‘यार, इसके लिए मैं क्या जवाब दूं?