मालिनी की प्रतिष्ठा धूमिल करेगी इमली, प्रेम प्रसंग में फंस जाएगा आर्यन
‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में इमली मालिनी की हालत खराब करने वाली है। वहीं आर्यन मनस्वी वशिष्ठ, मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान के शो में प्यार का इजहार करने वाले हैं।

टीवी सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अलग होने के बाद भी इमली और आदित्य की राह अलग होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दूसरी ओर आर्यन को भी अपने प्यार का एहसास होने लगा है। मनस्वी वशिष्ठ, मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान स्टारर सीरियल इमली में अब तक आपने देखा होगा कि इमली अपर्णा की जान बचाने में कामयाब हो जाती है। इमली आर्यन को घर भेजती है।

घर में इमली की चप्पल की वजह से आर्यन के सिर पर चोट लग जाती है। जिसके बाद आर्यन का गुस्सा इमली पर फूट पड़ता है। इसी बीच इमली एक नई आपदा में गिरने वाली है। इस बार इमली का सामना मालिनी से होगा। सीरियल ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य मालिनी पर गुस्सा हो जाएगा। आदित्य दावा करेगा कि मालिनी न तो अच्छी पत्नी बन पाई और न ही अच्छी बहू…. मालिनी की वजह से इमली त्रिपाठी परिवार से दूर नहीं हो पाती है।

मालिनी जलाएगी इमली
आदित्य की ये बातें मालिनी का खून खौला देंगी। मालिनी किचन में जाएगी और इमली का सारा सामान गिरा देगी। मालिनी इस दौरान इमली का खूब अपमान करेगी। इमली भी बिना देर किए मालिनी को करारा जवाब देगी। इमली मालिनी को चुनौती देगी कि जल्द ही वह उसे पूरे युग के सामने बेनकाब कर देगी।

इमली को याद करेंगे आर्यन
आर्यन को अपने घर में इमली की याद आएगी। बिना इमली के आर्यन ठीक से नाश्ता नहीं कर पाएगा। आर्यन अपनी भावनाओं को सबके सामने छुपाएगा। हालांकि अर्पिता सब कुछ समझ जाएगी। आर्यन की हालत देखकर अर्पिता और मां हंसते-हंसते रह जाएंगे। अर्पिता आर्यन की टांग खींचने की कोशिश करेगी।

मालिनी के हाथ में रहेगी इमली
मालिनी इमली को दासी की तरह मानेगी। ऐसे में इमली मालिनी से बदला लेने का फैसला करेगी। मालिनी इमली को खाना परोसने से मना कर देगी। मालिनी जैसे ही सब्जी के बर्तन को हाथ में पकड़ती है मालिनी के हाथ चिपक जाते हैं। मालिनी की मजबूरी का पूरा फायदा इमली लेने वाली है। मालिनी की ये हालत देखकर घरवाले भी हंस पड़ेंगे.