कश्मीर की सर्दी में पति संग रोमांटिक हुईं मौनी रॉय, हनीमून से आया वीडियो
एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शादी के बाद से ही वह पति सूरज नांबियार के साथ अपनी नई जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं। अब हनीमून से उनकी रोमांटिक झलक सामने आई है।
छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने हुनर का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनकी शादी की तस्वीरों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ था कि एक्ट्रेस के हनीमून की झलकियां सामने आने लगीं. कुछ समय पहले उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था।

हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी करने के बाद एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों पति के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं। वह लगातार कश्मीर में अपने खुशी के पलों को फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में मौनी रॉय बर्फीली वादियों के बीच अपने पति के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं मौनी और सूरज कहीं स्नो बाइकिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं तो कहीं मौनी होटल के कमरे से अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
बर्फ की बौछारों में लिपटी मौनी की इन झलकियों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि वह इन दिनों अपने पार्टनर के साथ जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बिता रही हैं। इसलिए वीडियो शेयर करने के लिए मौनी रॉय ने उसी गाने को चुना है, जिसके बोल इस समय उनके दिमाग में गूंज रहे होंगे. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म रोजा के गाने ‘ये हसीन वाडिया ये खुला अस्मा’ की धुन सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी इस वीडियो को देखने का लुत्फ उठा रहे हैं.
यही वजह है कि ये वीडियो आते ही वायरल हो गया. इसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गौरतलब है कि मौनी रॉय और सूरज नांबिया लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। 27 जनवरी को दोनों ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों (मौनी सूरज वेडिंग) के अनुसार शादी कर ली।