मारुति की फैक्ट्री में काम करता था पिता, बेटी मोहिता शर्मा ऐसी बनी IPS ऑफिसर
UPSC Success Story: हिमाचल के कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा 2017 बैच की IPS ऑफिसर हैं। उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन में एक करोड़ रुपए जीते हैं।

सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करना बहुत कठिन है। इस परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए उम्मीदवारों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तमाम मुश्किलों के बावजूद हिमाचल की बेटी आईपीएस मोहिता शर्मा का नाम उन लोगों में जरूर आता है जो सफलता हासिल कर समाज के लिए मिसाल बनते हैं।

मोहिता के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं था, क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। मोहिता शर्मा हिमाचल के कांगड़ा की रहने वाली हैं, लेकिन बाद में उनका परिवार दिल्ली आ गया। उनके पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां एक गृहिणी हैं।
मोहिता शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका से पूरी की। इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्यापीठ कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की। बीटेक करने के बाद मोहिता ने साल 2012 से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। मोहिता को लगातार चार बार असफलता मिली।
अपनी गलतियों को सुधारते हुए मोहिता ने कड़ी मेहनत और लगन के बाद अपने 5वें प्रयास में परीक्षा पास की। मोहिता वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के बारी ब्राह्मण शहर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।
हिमाचल के कांगड़ा के देहरा की रहने वाली मोहिता शर्मा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस सीजन की करोड़पति बनी थी। आईपीएस मोहिता शर्मा ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। मोहित शर्मा इस सीजन के दूसरे ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया है।
मोहिता शर्मा ने अक्टूबर 2019 में IFS अधिकारी रुशल गर्ग से शादी की। अमिताभ बच्चन अपने अकाउंट से केवल 1796 लोगों को ही फॉलो करते हैं, जिनमें IPS अधिकारी मोहिता शर्मा भी शामिल हैं।