खबरे

गर्लफ्रेंड के बेडरूम में लेटे-लेटे युवक बना अरबपति, एक आईडिया से 27 वर्षीय युवक ने खड़ी कर दी 400 करोड़ की कंपनी

दुनिया अब डिजिटल प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो रही है.आज के समय में पढ़ाई-लिखाई से लेकर नौकरी-व्यापार सब कुछ डिजिटली हो चुका है.ऐसे में जिनके पास डिजिटल की समझ है वो इससे अच्छी-खासी इनकम कमा रहे हैं.आजकल ज्यादातर युवा इस प्लेटफार्म का बखूबी उपयोग कर रहे है.कुछ फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा रहे हैं,


तो कुछ अपना खुद का स्टार्टअप खोलकर.यही कारण है कि दुनियाभर में सबसे कम उम्र के धनवानों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.इसी कड़ी में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के अरबपति जॉनी बपफारहाट का नाम इनदिनों चर्चा में है.27 साल के जॉनी ने Hopin नाम का एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बनाकर अरबों की कंपनी खड़ी कर दी है।

अब इन्होंने इसी के साथ एक और कारनामा कर दिया है.जॉनी ने इस कंपनी के कुछ शेयर बेच कर अलग से 10 अरब रुपए और कमा लिए हैं.ऐसा कहा जाता है कि हर कामयाब इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है.मगर, जॉनी के साथ इससे भी कुछ अलग हुआ.जॉनी की इस कामयाबी में उनकी गर्लफ्रैंड के साथ-साथ गर्लफ्रैंड का बेडरूम भी काम आया.


दरअसल, एक दिन जॉनी अपनी गर्लफ्रैंड के बेड पर लेटे हुए थे और उन्होंने लेटे-लेटे ही इस Hopin ऐप की कोडिंग शुरू की थी.तब उनके पास इतने पैसे नहीं थे इस कारण वो ऐप की लांचिंग नहीं कर सके.Hopin ऐप एक तरह का वीडियो कॉलिंग ऐप है.ये जूम ऐप की तरह है जिससे लोग वीडियो काल करते हैं.आपको जानकर हैरानी होगी कि Hopin किसी भी संस्था के स्टाफ को रिमोट नेटवर्क पर काम करने का मौका देता है.

साल 2020 में Hopin लॉन्च करने के बाद जॉनी ने फंडिंग जुटाई और वो ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए.अभी हाल ही में उन्होंने इस कंपनी के कुछ शेयर बेच कर 10 अरब रुपए और कमा लिए हैं.2020 में ब्रिटेन में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद लागू वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए इस ऐप को बनाया गया था.

ये ऐप लांच होते ही 50 लाख से ज्यादा बार यूज किया गया.अब इस Hopin कंपनी की कमाई के कारण जॉनी की कुल संपत्ति 1.5 बिलियन पाउंड यानी 150 करोड़ हो गई है.जॉनी बताते हैं कि उनके पास इतने रुपए होने के बाद भी उनके दोस्त उन्हें काफी बोरिंग कहते हैं, क्योंकि न तो वो ड्रिंक करते हैं और न ही पार्टी.फिलहाल जॉनी अपने ऐप में और नए फीचर्स को जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *