पूरी दुनिया को खतरनाक साजिश से बचाने आ रही ‘नागिन’, प्रोमो देख तेजस्वी प्रकाश के फैन्स खुश

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ जल्द ही आने वाला है। काफी समय से शो की एक्ट्रेस को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे। एकता कपूर से भी जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा था। ‘बिग बॉस 15’ के फिनाले के वक्त लीड एक्ट्रेस का खुलासा किया गया।इसे और कोई नहीं बल्कि शो की विजेता तेजस्वी प्रकाश करेंगी।


फिनाले के दिन उनका लुक जारी हुआ जिसके बाद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तेजस्वी ‘नागिन’ के रूप में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही शो के प्रसारण की तारीख भी बताई गई है।

कब से देख सकेंगे शो

वीडियो की शुरुआत में तेजस्वी का क्लोजअप शॉट है, जहां उनकी आंखें चमकती हैं। बैकग्राउंड में बताया जाता है कि ‘आ रही है वो, एक ऐसी साजिश से बचाने जो पूरी दुनिया में महामारी फैला देगी। बदल रही है दुनिया। बदल चुकी है नागिन। 12 फरवरी से शनिवार-रविवार रात 9 बजे।’

दुनिया को बचाने आ रही ‘नागिन’


वीडियो को कलर्स टीवी के आधिकारिक पेज से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘अपने भव्य रूप और तीनों काल की शक्तियों से दुनिया को बचाने आ रही है नागिन।’

फैन्स हुए एक्साइटेड

प्रोमो को तेजस्वी के फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने कहा, ‘तेजू रॉक हेटर्स शॉक।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शो जीतने की वही हकदार हैं।’ एक ने कहा, ‘नागिन को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘हॉट नागिन उफ्फ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *