अंग्रेजी बोलने वाली कटरीना कभी नहीं गई स्कूल, जानिए कितनी पढ़ी है विक्की की Wife
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन फिर भी यह कपल किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बना रहता है। आपने सुना और पढ़ा होगा कि कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल से कहीं ज्यादा कमाती हैं और साथ ही उनकी नेटवर्थ भी काफी ज्यादा है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कटरीना विक्की से कम पढ़ी-लिखी हैं।

कैटरीना कैफ का बचपन करीब 18 देशों में बीता। बचपन में लगातार यात्रा करने के कारण कैटरीना स्कूल नहीं जा सकीं। कैटरीना अपनी मां से सिर्फ होम ट्यूशन और पढ़ाई करती थीं। कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में की थी। इस वजह से भी उन्होंने स्कूल छोड़ दिया।
कैटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। कैटरीना ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और फिर वह भारत आ गईं। यहां उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाया और सफलता हासिल की। सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के बाद कटरीना आज बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने खुद बताया था कि मुंबई शिफ्ट होने से पहले वह लंदन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन उनका मन नहीं लगा। इस समय कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उसकी तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें और एक बड़ा भाई
वहीं विक्की कौशल की पढ़ाई की बात करें तो एक्टर ने साल 2009 में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. विक्की कौशल का जन्म मुंबई में हुआ था और उनका बचपन भी वहीं बीता. विक्की कौशल ने पढ़ाई के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर और स्टंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर भी काम किया है। आज दोनों इंडस्ट्री के सबसे सफल कपल्स में से एक हैं।