खबरे

सिर्फ 6 महीने में बंद हो रहा है शिवांगी जोशी का शो! जानिए क्या है वजह

टीवी शो ‘बालिका वधू 2’ के ऑफ एयर होने की खबरें आ रही हैं. इस खबर के सामने आने से शो के फैंस अब थोड़े निराश हैं. कुछ समय पहले इसमें शिवांगी जोशी की एंट्री हुई है।

नई दिल्ली: जब टीवी शो ‘बालिका वधू 2’ शुरू हुआ तो दर्शकों और मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, जो 6 महीने पहले ऑन एयर हुआ, वह पहले जैसा जादू नहीं चला। कुछ समय पहले इसमें उछाल देखा गया है। इसी के साथ शो में शिवांगी जोशी की एंट्री हुई थी. हालांकि अब इसके ऑफ एयर होने की खबरें आ रही हैं।

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में मशहूर कलाकारों को कास्ट करने के बाद भी उन्हें वो टीआरपी नहीं मिल रही है जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी. जब इसमें शिवांगी जोशी को आनंदी के रूप में कास्ट किया गया था, तो मेकर्स को उम्मीद थी कि वह इस शो में भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसा जादू दिखा पाएगी। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ।

बाल विवाह का मुद्दा फिर उठाया

शो में शिवांगी जोशी, समृद्धि बावा और रणदीप राय मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसमें भी बाल विवाह की प्रथा को दिखाया गया है। इस शो के पहले पार्ट में भी यही मुद्दा उठाया गया था। उस वक्त दर्शकों के बीच इसे काफी पसंद किया गया था. अब ‘बालिक वधू 2’ में इसी मुद्दे को गुजराती बैकग्राउंड में पेश किया जा रहा है।

कोई आधिकारिक घोषणा नहीं

रिपोर्ट्स की माने तो जहां शो को मिल रहे रिस्पॉन्स से मेकर्स काफी निराश हैं, वहीं अब वे इस पर विचार कर रहे हैं कि इसे परफेक्ट एंड कैसे दिया जाए। हालांकि, शो के ऑफ एयर होने को लेकर फिलहाल मेकर्स या स्टार कास्ट की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

शो 9 अगस्त से शुरू हुआ था

गौरतलब है कि ‘बालिका वधू’ का पहला सीजन 2008 में शुरू हुआ था, जो 2016 तक चला था। इस दौरान शो और इसकी कास्ट ने घर-घर में खास पहचान बनाई थी। वहीं, इसका दूसरा सीजन 9 अगस्त 2021 को शुरू हुआ था। अब तक इस शो के 123 एपिसोड पूरे हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *