शादी के कार्ड छप जाने के बाद टूट गई थी शिल्पा शिंदे की शादी, इस टीवी सीरियल के सेट पर हुआ था प्यार
शिल्पा शिंदे इन दिनों मीका को सपोर्ट करने की वजह से सुर्खियों में है। पाकिस्तान में परफॉर्म करने को लेकर शिल्पा ने वहां जाने का समर्थन किया जिसकी वजह से वो ट्रोल भी हुईं। शिल्पा अपने बयानों की वजह चर्चा में रहती है। साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जिसकी वजह से वो विवादों में भी रही

शिल्पा शिंदे को सेट पर हुआ था को एक्टर से प्यार शिल्पा शिंदे और रोमित राज सीरियल ‘मायका’ (2007-09) में एक-दूसरे के पार्टनर बने थे। इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं। प्यार हुआ और दोनों ने 29 नवंबर 2009 को गोवा में शादी करने का फैसला भी किया लेकिन ये शादी कभी नहीं हो पायी। शादी के कार्ड छप चुके थे लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि करवा चौथ के ठीक दो दिन पहले शिल्पा ने शादी तोड़ने का फैसला ले लिया।

शादी से पहले टूट गया था रिश्ता शिल्पा ने इस शादी तोड़ने के पीछे की असली वजह 7 साल बाद साल 2016 में दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। शिल्पा ने कहा था- करवाचौथ के दो दिन पहले उन्हें एहसास हुआ कि रोमित एक एडजस्टिंग पति साबित नहीं हो सकते। दरअसल, शिल्पा ने रोमित को अपनी परेशानी बताई थी लेकिन रोमित ने शिल्पा की परेशानी समझे बगैर उनकी फैमिली की बेइज्जती की थी। आखिरकार, शिल्पा ने तय कर लिया कि वो अब रोमित से शादी नहीं करेंगी और उन्होंने इस रिश्ते को खत्म कर दिया।
इन विवादों की वजह से सुर्खियों में रही शिल्पा बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा का नाम ‘भाभीजी घर पर है’ शो को लेकर भी चर्चा में रहा। उनकी दमदार एक्टिंग की बदौलत उनके लाखों फैंस बन गए थे लेकिन शो के मेकर्स के साथ चलते विवाद की वजह से शिल्पा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं, उन्होंने शो के मेकर संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया था। हाल ही में शिल्पा मीका विवाद में पाकिस्तान में परफॉर्म करने को सही ठहरा चुकी हैं।